12000 रुपये सस्ता हुआ OPPO Reno 12 5G फोन का रेट! Reno 14 series आने से पहले बड़ी कटौती

Join Us icon
Highlights

  • 32,999 रुपये में लॉन्च हुआ फोन सिर्फ 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • यह ऑफर सीमित समय के लिए लाया गया है जो 15 जून तक चलेगा।
  • 12,000 रुपये की छूट का फायदा ऑफलाइन मार्केट में मिलेगा।

ओपो अनाउंस कर चुकी है कि वह जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई OPPO Reno 14 series लेकर आने वाली है। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी रेनो 14 इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन, इस मोबाइल के आने से पहले कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए OPPO Reno 12 5G फोन की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। यह 5जी ओपो मोबाइल रेनो 14 अपने लॉन्च प्राइस से 12,000 रुपये सस्ते रेट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।

OPPO Reno 12 5G प्राइस

लॉन्च प्राइस – 32,999 रुपये
सेलिंग प्राइस – 20,999 रुपये
डिस्काउंट – 12,000 रुपये

  • ओपो रेनो 12 5जी फोन के 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट को पूरे 12 हजार रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
  • यह ओपो मोबाइल 12 जुलाई, 2024 को इंडिया में 32,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
  • अब 1 जून, 2025 से इस 5जी फोन को 20,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए लिस्ट कर दिया गया है।
  • यानी OPPO Reno 12 5G फोन को लॉन्च प्राइस से 12 हजार रुपये कम रेट पर खरीदा जा सकता है।
  • फिलहाल कंपनी ने इस कीमत को सीमित समय के लिए ही घटाया है जो 1 जून से प्रभावी रूप में आ चुकी है।
  • यह लिमिटेड प्राइस कट ऑफर आने वाली 15 जून तक चलेगा और इस दौरान ओपो रेनो 12 सस्ते रेट पर बिकेगा।
  • ओपो मोबाइल्स पर इस स्कीम का फायदा फिलहाल सिर्फ ऑफलाइन मार्केट में ही उठाया जा सकता है।
  • रिटेल स्टोर्स और मोबाइल शॉप पर OPPO Reno 12 5G फोन 12 हजार के डिस्काउंट के साथ सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।
  • वहीं ऑनलाइन वेबसाइट्स की बात करें तो यह फोन अमेजन पर ₹23,900 और फ्लिपकार्ट पर ₹32,999 में सेल के लिए लिस्ट है।
  • इसी तरह क्रोमा यह ओपो मोबाइल ₹23,994 में और विजयसेल्स पर ₹29,199 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए लिस्ट है।

OPPO Reno 12 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120Hz AMOLED Display
  • Dimensity 7300-Energy CPU
  • 50MP Rear Camera
  • 32MP Front Camera
  • 5,000mAh Battery
  • 80W SuperVOOC

डिस्प्ले

ओपो रेनो 12 5जी फोन 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन 6.7-इंच की क्वॉड कर्व इनफाइनाइट व्यू डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह एमोलेड पैनल पर बनी स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करता है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर गोरिल्ला ग्लास 7i की लेयर चढाई गई है।

परफॉर्मेंस

यह ओपो मोबाइल एंड्राइड आधारित ColorOS पर काम करता है जो 3 जेनरेशन ओएस अपग्रेड और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ लाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Mail-G615 जीपीयू मौजूद है।

Oppo Reno 12 and 12 Pro launched globally know price and specifications

मेमोरी

भारतीय बाजार में ओपो रेनो 12 5जी फोन 8जीबी रैम के साथ सेल के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ जुड़कर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की ताकत प्रदान करती है। वहीं फोन में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1टीबी माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी प्राप्त होता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno 12 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है। यह Sony LYT600 लेंस है जो OIS तकनीक के साथ काम करता है। इसके साथ ही रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के​ लिए ओपो रेनो 12 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए ओपो 5जी फोन रेनो 12 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। बताते चलें कि 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 12 घंटे, 18 मिनट का PC mark battery बेंचमार्क स्कोर प्राप्त कर चुका है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के ​लिए यह स्मार्टफोन 80वॉट सुपरवूक चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। हमारे टेस्ट में यह फोन सिर्फ 40 मिनट में ही 20% से 100% फुल चार्ज हो चुका है।

OPPO Reno 12 5G खरीदें या नहीं

अगर आप यह सोच रहें कि रेनो 12 एक साल पुराना हो चुका है और अब थोड़े ही दिनों में OPPO Reno 14 आ जाएगा, तो आप सही हैं। यकिनन Reno 12 5G अब दो जेनरेशन पुराना मॉडल हो जाएगा लेकिन, 20999 रुपये के जिस रेट पर यह बिक रहा है, उस प्राइस पर रेनो 12 खुद को बेस्ट साबित करने की काबिलियत रखता है।

ओपो रेनो 14 तकरीबन 40 हजार रुपये की रेंज में लाया जाएगा जो मौजूद रेनो 12 से दोगुणा होगा। OPPO Reno 12 5G फोन का कैमरा अभी आउटडेटिड नहीं कहा जाएगा। इसके लेंस बेहतरीन फोटोग्राफी में माहिर हैं। इसी तरह इस ओपो मोबाइल की बैटरी और चार्जिंग स्पीड भी 20 हजार के बेजट में बेस्ट कही जा सकती है।

फोन की क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन प्रीमियम और फ्लैगशिप लेवल वाली है जो किसी ओर ब्रांड के 20 हजार रुपये वाले फोन में आपको नहीं मिलेगी। कुल मिलाकर अगर आप ‘लेटेस्ट’ के नाम पर अधिक पैसा खर्च करने वाले यूजर नहीं है जो इस वक्त 12 हजार रुपये के डिस्काउंट पर ​बिक रहा OPPO Reno 12 आपके काम आ सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here