12GB RAM वाला 5G फोन सिर्फ 17,999 रुपये में! इसमें मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और pOLED 3D Curved स्क्रीन

Join Us icon

Motorola ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपना मिडबजट मोबाइल फोन Moto G85 5G लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर और 24GB RAM (12जीबी+12जीबी) की ताकत से लैस होकर आया था जिसमें 32MP Selfie कैमरा भी मिलता है। इन दिनों कंपनी इस स्टाइलिश लुक वाले मोबाइल को 2 हजार रुपये की छूट के साथ बेच रही है और डिस्काउंट के साथ यह 5जी फोन बहुत ही सस्ते रेट पर खरीदा जा सकता है।

Moto G85 5G प्राइस

मोटो जी85 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर उपलब्ध है। इन दोनों ही वेरिएंट्स पर कंपनी ने 2 हजार रुपये का डिस्काउंट जारी किया गया है। छूट के बाद 8जीबी रैम वाले मॉडल को सिर्फ 15,999 रुपये में पाया जा सकता है और 12जीबी रैम को 17,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है। देखा जाए तो ऑफर में 12GB RAM वाले 5G फोन को 8GB RAM के रेट पर ही खरीदने का मौका मिल रहा है।

Moto G85 5G लॉन्च प्राइस डिस्काउंट इफेक्टिव प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage ₹17,999 ₹2,000 ₹15,999
12GB RAM + 256GB Storage ₹19,999 ₹2,000 ₹17,999

बता दें कि यह मोटोरोला ऑफर 17 मई से शुरू हो चुका है जो 25 मई तक चलेगा। इन दौरान कंपनी वेबसाइट सहित ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर से भी यह मोटोरोला 5जी फोन सस्ते रेट पर खरीदा जा सकता है। फोन की सेल Viva Magenta, Cobalt Blue, Olive Green और Urban Grey कलर में होगी। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट से मोबाइल परचेज करने के लिए या डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

Moto G85 Price
Rs. 15,900
Go To Store
See All Prices

Moto G85 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ pOLED 3D Curved Display
  • Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3
  • 12GB RAM Boost
  • 50MP Rear Camera
  • 32MP Front Camera
  • 5,000mAh Battery
  • 30W TurboPower

डिस्प्ले

मोटो जी85 जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पीओएलइडी 3डी कर्व्ड स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 1600निट्स ब्राइटनेस के साथ ही इन-डिस्प्ले​ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

परफॉर्मेंस

Moto G85 5G एंड्रॉयड 14 आधारित माययूक्स पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 6एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसर दिया गया है जो 2.30गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 471687 AnTuTu Score प्राप्त कर चुका है।

मेमोरी

मोटो जी85 5जी फोन 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल RAM Boost टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम में 12जीबी रैम जोड़कर इसे 24GB RAM की ताकत देने की क्षमता रखती है। इस फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज मिलती है। गौरतलब है कि फोन में मैमोरी कार्ड नहीं लग सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Moto G85 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony LYT600 मेन सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक से लैस है। इसके साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

Moto G85 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग के दौरान इस मोबाइल का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 11 घंटे, 33 मिनट का रहा। कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 34 घंटे तक काम करती है। वहीं फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 30वॉट टर्बोपावर तकनीक मिलती है। हमारी टेस्टिंग के दौरान इसे 20% से 100% फुल चार्ज होने में 62 मिनट लगे।

Moto G85 5G की प्राइस रेंज में ये फोन भी हैं बेस्ट

गौरतलब है कि मोटो जी85 5जी फोन पिछले साल 2024 में लाया गया था। यकिनन इसकी लुक बेहद स्टाइलिश और स्पेसिफिकेशन्स शानदार है, लेकिन फिर भी इसे एक साल पुराना मॉडल कहना भी गलत नहीं होगा। ऐसी स्थिति में Moto G85 5G फोन के साथ ही इस प्राइस रेंज में मौजूद लेटेस्ट CMF Phone 2 Pro सहित realme 14T, Infinix Note 50s और OPPO K13 5G फोन को भी कंसीडर किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here