13 जून को इंडिया में लॉन्च होंगे दो नए Lava 5G फोन, आएगा दुनिया का पहला Dimensity 7060 प्रोसेसर वाला मोबाइल

Join Us icon
Highlights

  • Lava Storm Play और Storm Lite 13 जून को लॉन्च होंगे।
  • लावा स्टॉर्म लाइट इंडिया का पहला Dimensity 6400 चिपसेट वाला फोन होगा।
  • लावा स्टॉर्म प्ले Dimensity 7060 चिपसेट वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।

लो बजट 5G फोन के बाजार में देसी मोबाइल कंपनी Lava भी अपना दॉंव खेलने के लिए तैयार है। बीते दिनों जहां खबर सामने आई थी कि लावा स्टॉर्म प्ले और लावा स्टॉर्म लाइट 5जी फोन इंडिया में एंट्री लेने वाले हैं। वहीं अब इनकी लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। ब्रांड की ओर से खुलासा कर दिया गया है कि Lava Storm Play और Storm Lite 5G फोन 13 जून को भारत में लॉन्च होंगे।

Lava Storm सीरीज इंडिया लॉन्च डिटेल

आने वाली 13 जून को दो नए लावा 5जी फोन इंडिया में लॉन्च होंगे। कंपनी की ओर से Lava Storm Play 5G और Lava Storm Lite 5G भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। इस दिन दोपहर के 12 बजे इन मोबाइल फोंस की कीमत और सेल डेट की जानकारी दी जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर इन मोबाइल्स की माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इसी शॉपिंग साइट पर ये फोन ब्रिकी के लिए उपलब्ध होंगे।

Lava Storm सीरीज का प्रोसेसर

लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ ही कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि ये दोनों 5जी फोन मीडियाटेक प्रोसेसर पर लाए जाएंगे। लावा स्टॉर्म लाइट Dimensity 6400 चिपसेट पर लॉन्च होगा। यह इस प्रोसेसर पर काम करने वाला इंडिया का पहला मोबाइल फोन बनेगा। वहीं लावा स्टॉर्म प्ले को Dimensity 7060 चिपसेट पर लाया जाएगा जो इस प्रोसेसर का काम करने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बनेगा। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि ये मोबाइल 50MP Camera सपोर्ट करेंगे।

Lava Storm सीरीज स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

लीक के अनुसार Lava Storm Play 5G स्मार्टफोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 Storage तकनीक दी जा सकती है। लावा स्ट्रॉम लाइट 10 हजार से सस्ता 5जी फोन हो सकता है। यह मोबाइल भी ‘प्ले’ मॉडल के साथ 13 जून को आएगा जिसे इस मोबाइल को मार्केट में 4GB और 6GB RAM के साथ लाया जा सकता है। वहीं लीक्स के अनुसार यह सस्ता लावा 5जी फोन 6.78-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले पर लाया जा सकता है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट प्राप्त होगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल में 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here