iQOO 12 इंडिया में 12 दिसंबर को लॉन्च होगा। इस फोन के बाजार में आने से पहले कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 11 की कीमत में अस्थाई कटौती कर दी है। आईकू 11 की कीमत 13,000 रुपये कम कर दी गई है तथा साथ ही फोन परचेज करने पर कंपनी की ओर से वायरलेस इयरबड्स भी मुफ्त दिया जा रहा है। iQOO 11 प्राइस और ऑफर की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
iQOO 11 प्राइस और ऑफर
सबसे पहले तो आपको बता दें कि आईकू 11 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। बेस मॉडल 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 16जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है। ये दोनों वेरिएंट्स क्रमश: 59,999 रुपये तथा 64,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए थे। अब कंपनी इस फोन पर 13 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
RAM + Storage | Launch Price | Discount | New Price |
8GB RAM + 256GB Storage | ₹59,999 | ₹10,000 | ₹49,999 |
16GB RAM + 256GB Storage | ₹64,999 | ₹13,000 | ₹51,999 |
iQOO 11 8GB पर 10 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके साथ कीमत घटकर 49,999 रुपये हो गई है। वहीं iQOO 11 16GB RAM वेरिएंट 13 हजार रुपये सस्ता मिला रहा है जिसके बाद प्राइस ₹51,999 हो गया है। इस तगड़े कट के साथ ही कंपनी फोन की खरीद पर 3,160 रुपये की कीमत वाला Vivo TWS Air भी फ्री दे रही है। सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी की वेबसाइट तथा अमेजन पर HDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्राप्त होगा। गौरतलब है कि फिलहाल यह स्कीम चालू है लेकिन कब तक एक्टिव रहेगी, इस बाबत कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
No Cost EMI ऑफर
शॉपिंग साइट अमेजन पर से इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। फोन के 8जीबी रैम मॉडल पर सिर्फ ₹8,333 प्रति माह की ईएमआई बन रही है जो 6 महीने तक चलेगी। इस तरह फोन के 16जीबी रैम मॉडल को 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के तहत खरीदने पर हर महीने सिर्फ 8,667 रुपये ही चुकाने होंगे।
ऑफर के तहत फोन खरीदने के लिए या फिर अन्य डिटेल्स जानने के लिए आगे क्लिक करें – iQOO / Amazon
iQOO 11 5G स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: आईकू 11 5जी फोन को 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
- प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है जो 16 जीबी तक की रैम मैमोरी और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और जहां 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
- बैटरी: पावर बैकअप के लिए कंपनी ने 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी है जो कि काफी अच्छा कहा जा सकता है।
iQOO 12 स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: नया iQOO 12 6.78-इंच के OLED फ्लैट डिस्प्ले से लैस है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 3000निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिल जाता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंटसेंसर लगाया गया है।
- प्रोसेसर: डिवाइस में हाल ही में पेश किए गया सबसे तगड़ा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा है।
स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए मोबाइल में 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल रहा है। - कैमरा: iQOO 12 के रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का ओमनीविज़न OV50H प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का सैमसंग जेएन1 अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 100x डिजिटल ज़ूम वाला 64-मेगापिक्सल OV64B टेलीफोटो लेंस मिल जाता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP लेंस है।
- बैटरी: iQOO 12 को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
- अन्य: iQOO 12 में गेमिंग के लिए एक समर्पित Q1 डिस्प्ले चिप, IP64 रेटिंग, वाई-फाई 7, डुअल सिम 5G, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, डुअल-फ़्रीक्वेंसी जीपीएस, आईआर ब्लास्टर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और हैप्टिक फीडबैक के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर दी गई है।