ऐप्पल ने जहां भारत में कल अपना पहला स्टोर ओपन किया है, वहीं आज उसके लिए एक बुरी खबर आई है। उत्तर प्रदेश के बदायूं में आईफोन चार्जिंग के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। उसकी उम्र 14 साल और नाम सत्यम शर्मा बताया जा रहा है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्यम का आईफोन चार्जिंग पर लगा हुआ था। इस दौरान जैसे ही उसने कॉल रिसीव की तो उसे करंट लगा और वह फर्श पर गिर गया।
चार्जिंग से फोन हटाते ही लगा करंट
रिपोर्ट में बताया है कि करंट लगने की यह घटना सोमवार की है, जब सत्यम अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था और उसका फोन चार्जिंग में लगा हुआ था। तभी फोन में आई कॉल को रिसीव करने के लिए सत्य फोन को चार्जिंग से हटाता है तो उसे जोर से बिजली का झटका लगता है। यह भी पढ़ें : जानें बैटरी बचाने के गूगल द्वारा बताए 6 शानदार टिप्स
सत्यम के दोस्तों ने बताया कि जैसे ही सत्यम ने फोन को चार्जिंग से हटाया तो हाथ में पहनी स्मार्टवॉच में भी कुछ रिएक्शन हुआ और वह जमीन पर गिर गया। उसका पूरा शरीर काला पड़ गया था। यह भी पढ़ें : गर्मियों में फोन की हेल्थ का रखें खास ख्याल, फॉलों करें ये जरूरी टिप्स
दो दिन पहले ही खरीदा था सेकेंड हेंड फोन
सत्यम को करंट लगने के कुछ ही देर बाद उसे परिजन उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सत्यम ने कुछ दिनों पहले ही दसवीं की परीक्षा पास की थी। उसे महंगे फोन का शौक था। घरवालों ने उसे फोन खरीदने के लिए रुपये दिए थे। सत्यम ने इसी पैसों से सेकेंड हेंड आईफोन खरीदा था।