
ओपो की रेनो सीरीज अपने खूबसूरत डिजाइन और कमाल के कैमरा से लिए फेमस है। इस महीने इसी सीरीज की नेक्स्ट जेनरेशन OPPO Reno 14 series दस्तक देने जा रही है। यह नई रेनो 14 सीरीज 15 मई को लॉन्च की जाएगी। अपकमिंग रेनो फोंस को सबसे पहले ओपो अपनी होम मार्केट चीन में उतारेगी जो बाद में भारत सहित बाजारों में एंट्री लेंगे। ओपो रेनो 14 लॉन्च डिटेल सहित इसकी लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
OPPO Reno 14 series लॉन्च डेट (चीन)
सामने आई जानकारी के अनुसार ओपो कंपनी अपनी होम मार्केट चीन में 15 मई को एक बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी। इसी ईवेंट के मंच से OPPO Reno 14 सीरीज़ को टेक मार्केट में पेश किया जाएगा। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट सहित ओपो चाइना के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेईबो पर ओपो मोबाइल लॉन्च लाइव प्रसारित होगा। चर्चा है कि रेनो 14 सीरीज के साथ ही कंपनी 15 मई को अपने नए Enco Clip earbuds और मीडियाटेक डाइमेंसिटी जी100 पर चलने वाला नया OPPO Pad SE tablet भी लॉन्च करेगी।
OPPO Reno 14 series के फोन
कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि नई रेनो सीरीज में कौन से मॉडल लाए जाएंगे। लेकिन ब्रांड के पैटर्न को देखते हुए माना जा सकता है कि 15 मई को OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro लॉन्च होंगे। ये दोनों ही फोन चाइना में भी लाए जाएंगे और इंडिया में भी लॉन्च किए जाएंगे। उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी मई अंत या जून की शुरुआत में रेनो 14 सीरीज भारत में भी पेश कर देगी।
OPPO Reno 14 series स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- MediaTek Dimensity 8450
- 50MP Selfie Camera
- 50MP Triple Rear Camera
- 6,000mAh Battery
- 80W Fast Charging
- 6.59″ 1.5K OLED Display (रेनो 14)
- 6.83″ 1.5K OLED Display (रेनो 14 प्रो)
डिस्प्ले
लीक व रिपोर्ट के अनुसार ओपो रेनो 14 में 6.59-इंच और रेनो 14 प्रो में 6.83-इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। दोनों ही डिस्प्ले 1.5के रेजोल्यूशन वाली होगी। इन दोनों ही स्मार्टफोंस में एलटीपीएस टेक्नोलॉजी वाले ओएलईडी पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश का सपोर्ट देखने को मिल सकती है। लीक के अनुसार ये दोनों ओपो मोबाइल
प्रोसेसर
ये दोनों ओपो स्मार्टफोन एंड्ररॉयड 15 पर लाए जाएंगे जो लेटेस्ट ColorOS पर काम करेंगे। लीक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोसेसिंग के लिए सीरीज के दोनों मॉडल्स में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.1GHz से लेकर 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
कैमरा
OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए रेनो 14 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन ओआईएस सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung JN5 telephoto लेंस और 8 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस दिया जा सकता है। वहीं रेनो 14 प्रो के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल periscope telephoto सेंसर मिलने की उम्मीद है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो दोनों स्मार्टफोंस को तगड़ी 6,000एमएएच से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। लीक की मानें तो बड़ी बैटरी के साथ ही Reno 14 series में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है। इनमें वायरलेस चार्जिंग मिलेगी या नहीं इस बारे में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं हुआ है।