1,500 रुपये से भी कम में लॉन्च हुई कॉलिंग स्मार्टवॉच, जानें इसके फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/08/Wings-Prime-Smartwatch-Flowbuds-300-launched-in-India.jpg
Highlights

भारत की उभरती टेक निर्माता कंपनी Wings ने नई स्मार्टवॉच और ईयर बड्स लॉन्च किए हैं। दोनों डिवाइस की एंट्री Prime smartwatch और Flobuds 300 नाम से की गई है। खास बात यह है कि कंपनी ने गैजेट्स को बेहद स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ 1,500 रुपये से भी कम कीमत पेश किया है। आइए, आगे फीचर्स और कीमत की डिटेल को विस्तार से जानते हैं।

विंग्स प्राइम स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

स्मार्टवॉच की कीमत

विंग्स प्राइम स्मार्टवॉच की लॉन्च कीमत मात्र 1,499 रुपये है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। बता दें कि लॉन्च ऑफर के बाद इसका प्राइस 1,799 रुपये कर दिया जाएगा।

विंग्स फ्लोबड्स 300 के स्पेसिफिकेशंस

ईयरबड्स की कीमत

विंग्स फ्लोबड्स 300 की शुरूआती लॉन्च कीमत मात्र 999 रुपये है आप इसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न और विंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे। डिवाइस के लिए व्हाइट और ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। वहीं, ऑफर खत्म होने के बाद इसका प्राइस 1,299 रुपये कर दिया जाएगा।