16GB RAM पर लॉन्च होगा POCO F8 Ultra, स्पेसिफिकेशन्स के साथ गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

पोको एफ8 सीरीज की तैयारी जोरों शोरों पर है। बेहद जल्द इसे मार्केट में लाया जा सकता है जिसमें POCO F8 Pro और POCO F8 Ultra लॉन्च हो सकते हैं। बीते दिनों में इन दोनों स्मार्टफोंस से जुड़े कई लीक सामने आ चुके हैं। वहीं अब सीरीज का अल्ट्रा मॉडल बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। यहां पोको एफ8 अल्ट्रा की रैम, प्रोसेसर, ओएस और जीपीयू की जानकारी सामने आ गई है जो इसे एक पावरफुल फोन बताती है।
POCO F8 Ultra को गीकबेंच पर पर 25102PCBEG मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग कल यानी 12 नवंबर की है जिसकी जानकारी हमें गिज़मोचाइना वेबसाइट से प्राप्त हुई है। सबसे पहले बेंचमार्क स्कोर की ही बात करें तो पोको एफ8 अल्ट्रा को सिंगल-कोर में 3327 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं। वहीं इसका मल्टी-कोर बेंचमार्क स्कोर 9872 आया है। यह स्कोर फोन प्रोसेसिंग क्षमता को दर्शाता है कि एफ8 अल्ट्रा हैवी टास्क संभालने की ताकत रखता है।
गीकबेंच लिस्टिंग में यह साफ हो गया है कि पोको एफ8 अल्ट्रा क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। यह ऑक्टा-कोर सीपीयू 3.63GHz क्लॉक स्पीड से लेकर 4.61GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। हैवी मोबाइल गेमिंग और अन्य काम इस चिपसेट के चलते स्मूथली रन किए जा सकते हैं और प्रोसेसिंग स्पीड भी स्लो नहीं होती है।
POCO F8 Ultra को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 16जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है। यह मोबाइल का टॉप वेरिएंट हो सकता है। हमारा अंदाजा है कि कंपनी इसे 12जीबी रैम पर भी लॉन्च करेगी। गीकबेंच के मुताबिक यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 840 GPU दिए जाने की पुष्टि भी हो गई है।
फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार यह अपकमिंग पोको फोन 6.9-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 3500nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 7560mAh बैटरी दी जा सकती है।
POCO F8 Ultra ट्रिपल रियर कैमरा पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन Light Fusion 950 सेंसर दिया जाएगा जो 50 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल periscope telephoto लेंस के साथ मिलकर काम करेगी। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
पोको एफ8 सीरीज कब लॉन्च होगी, इस बारे में अभी कुछ पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है। अनुमान है कि दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआती दिनों में इसे चाइना में लॉन्च कर दिया जाएगा। चीन के बाद POCO F8 Pro और POCO F8 Ultra इंडियन मार्केट में कदम रख सकते हैं। बहरहाल फोन की कंफर्म डिटेल्स के लिए अभी कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। बताते चलें कि इस फोन में Bose के स्पीकर लगाए जाएंगे।