16GB RAM, 10200mAh बैटरी और 12-इंच से भी बड़ी स्क्रीन के साथ लेनोवो का टैबलेट हुआ इंडिया में लॉन्च

लैपटॉप बनाने के लिए मशहूर कंपनी Lenovo ने इंडिया में अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी की ओर Yoga Tab Plus बाजार में उतारा गया है जिसमें 12.7-इंच की 3के डिस्प्ले और तगड़ी 10,200एमएएच बैटरी मिलती है। वहीं पावरफुल प्रोसेसिंग के लिए लेनोवो का नया टैबलेट 16GB RAM और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर सपोर्ट करता है। लेनोवो योगा टैब प्लस की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Lenovo Yoga Tab Plus प्राइस
यह लेनोवो का टैबलेट इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 256जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है जिसमें Pen + Keyboard साथ मिलता है। इसी तरह Lenovo Yoga Tab Plus 512GB स्टोरेज के साथ 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Lenovo Yoga Tab Plus स्पेसिफिकेशन्स
- 12.7″ 3K 144Hz Display
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
- 16GB RAM + 512GB Storage
- 13MP + 2MP Camera
- 13MP Front camera
- 10,200mAh Battery
- 45W fast charging
डिस्प्ले
लेनोवो योगा टैब प्लस में 2944 x 1840 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 12.7-इंच की बड़ी 3के डिस्प्ले दी गई है। यह एलसीडी पैनल पर बनी स्क्रीन है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इस एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग की गई है जिससे आउटडोर में भी स्क्रीन क्लियर दिखती है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 900 निट्स तक जाती है और यह Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है। साथ ही, आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें TÜV Rheinland Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी मौजूद है।
परफॉर्मेंस
यह टैबलेट 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर पर लॉन्च हुआ है जो 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए जहां इस टैबलेट में Adreno 750 GPU लगा है वहीं साथ ही Hexagon NPU जैसे AI-सपोर्टेड कंपोनेंट भी दिए गए हैं। यह डिवाइस एंडरॉयड आधारित ZUI 16 के साथ आया है जिसके साथ 3 साल की ओएस और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलती है।
मेमोरी
Lenovo Yoga Tab Plus भारतीय बाजार में 16जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। यह LPDDR5X RAM तकनीक है जो टैबलेट में मल्टीटास्किंग को बेहद स्मूद बनाती है। वहीं डाटा स्टोरेज के लिए इसमें 256जीबी और 512जीबी मेमोरी के ऑप्शन मिलते हैं। यह UFS 4.0 storage है जो फास्ट डेटा एक्सेस के साथ ही ऐप इंस्टॉलेशन स्पीड भी बढ़ाती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह लेनोवो का टैबलेट डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके पीछे की तरफ एलइडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिोक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो ऑटोफोकस तकनीक से लैस है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी लगाया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन क्लासेज के लिए इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी
टैबलेट को लंबे समय तक चलाए रखने के लिए इसे पावरफुल 10,200एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस लेनोवो टैबलेट में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिलता है। यह बैटरी लंबे समय तक स्टैंडबाय और लगातार वीडियो प्लेबैक में शानदार बैकअप देने की क्षमता रखती है।
खास फीचर्स
धांसू ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos वाले 6 Harman Kardon स्पीकर लगाए गए हैं। इसके साथ ही साथ ही USB Type-C ऑडियो पोर्ट भी लगा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और USB Type-C 3.2 Gen 1 जैसे फीचर्स मौजूद हैं। Lenovo Smart Connect फीचर के ज़रिए फोन, टैबलेट और कम्प्यूटर के बीच फाइल शेयरिंग, ऐप स्ट्रीमिंग और स्मार्ट क्लिपबोर्ड भी मिलता है।
स्मार्ट एक्सेसरीज़
लेनोवो योगा टैब प्लस को कंपनी ने Lenovo Tab Pen Plus और Lenovo Tab Pen Pro स्टायलस के साथ पेश किया है। इसके साथ एक 2-in-1 कीबोर्ड भी आता है जिसमें AI टूल्स को इंस्टेंट एक्सेस देने वाली डेडेकेटिड Smart Key भी मौजूद है। बताते चलें कि इस लेनोवो के टैबलेट के साथ Lenovo AI Now, AI Note, AI Transcript और Circle to Search जैसे विकल्प भी मिलते हैं।