17 नवंबर को लॉन्च हो सकती है OPPO Reno 15 सीरीज! आएंगे 200MP Camera फोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/reno-14-pro-launch.jpg

ओपो कंपनी अपनी नई ‘रेनो 15’ सीरीज पर काम कर रही है। बीते कुछ दिनों में इस सीरीज से जुड़े कई लीक इंटरनेट पर देखे जा चुके हैं। वहीं आज OPPO Reno 15 series लॉन्च डेट सामने आ गई है। खबर है कि आने वाली 17 नवंबर को नए ओपो रेनो मोबाइल चीन में लॉन्च कर दिए जाएंगे। यह जानकारी कंपनी की ओर से ऑफिशियली नहीं दी गई है लेकिन माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर सीरीज लॉन्च डेट का पोस्टर लीक हो गया है। इसमे नाम, तारीख और टाइम की डिटेल्स मौजूद है।

ओपो रेनो 15 सीरीज 17 नवंबर को लॉन्च हो सकती है। सामने आए पोस्टर के अनुसार इस दिन शाम के 7 बजे कंपनी एक बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से नए रेनो फोन पेश किए जाएंगे। यह वक्त इंडियन टाइम अनुसार शाम के 4 बजकर 30 मिनट का होगा। जैसा कि हमने पहले ही बताया, कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर इस लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की गई है। लिहाजा ब्रांड की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार किया जाना जरूरी है।

Screenshot

91मोबाइल्स ने हाल ही में अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि नई रेनो सीरीज में तहत कंपनी तीन मॉडल्स लेकर आ सकती है। इनमें OPPO Reno 15 और OPPO Reno 15 Pro के साथ OPPO Reno 15 Mini भी शामिल होगा। गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब कोई ‘रेनो मिनी’ फोन आएगा। यह कॉम्पैक्ट मोबाइल फोन होगा जिसमें 6.3-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन में फ्लैट एमोलेड पैनल पर ​इस्तेमाल किया जा सकता है और रेनो 15 मिनी की थिकनेस भी कम रखे जाने की उम्मीद है।

अगर लीक्स की बात करें तो OPPO Reno 15 और 15 Pro स्मार्टफोंस को मीडियाटेक के Dimensity 8000 Series चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि ओपो रेनो 14 डाइमेंसिटी 8350 ​प्रोसेसर और रेनो 14 प्रो डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट पर लॉन्च हुआ था। उम्मीद कर सकते हैं कि नई रेनो 15 सीरीज में इन्हीं मोबाइल चिपसेट के अपग्रेडेड वर्जन देखने को मिल सकते हैं।

ओपो रेनो 15 प्रो 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। लीक्स के अनुसार सीरीज के प्रो मॉडल में यूजर्स को 50 मेगापिक्सल periscope telephoto लेंस और 50 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस भी मिल सकता है। वहीं ओपो रेनो 15 के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल telephoto लेंस और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिए जाने की बात सामने आ रही है।

OPPO Reno 15 5G फोन को 1.5K रेजोल्यूशन वाली 6.59-इंच की स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार इस फोन में फ्लैट OLED पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए अपकमिंग ओपो मोबाइल रेनो 15 को 6,000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

कंपनी की ओर से अभी ओपो रेनो 15 सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। चर्चा है कि इस महीने नवंबर में चीन में लॉन्च होने के बाद Reno 15 series अगले महीने दिसंबर में इंडिया में लॉन्च की जा सकती है। बहरहाल फिलहाल ओपो रेनो 15 सीरीज चाइना लॉन्च डेट 17 नवंबर कंफर्म है यह नहीं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुख्ता खबर मिलते ही 91मोबाइल्स पर आपको इसकी डिटेल मिल जाएगी।