Airtel यूजर्स को झटका! बंद किया ये 200 रुपये से कम का रिचार्ज प्लान

Bharti Airtel इंडिया की टॉप 3 टेलीकॉम कंपनियों में शुमार होती है। Reliance Jio के बाद एयरटेल के पास ही सबसे ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर है। लेकिन इस कंपनियों ने अपने फैंस को एक तगड़ा झटका दे डाला है। एयरटेल ने अपना 200 रुपये से कम का किफायती रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है जिसका असर लाखों मोबाइल यूजर्स पर पड़ेगा। एयरटेल का सस्ता रिचार्ज क्या-क्या बेनिफिट देता और लोगों को अब कितने अधिक रुपये खर्च करने पड़ेंगे, इसका ब्यौरा आप आगे पढ़ेंगे।
एयरटेल का 189 रुपये वाला रिचार्ज एक ‘वॉयस ओनली’ प्लान था। इस प्लान में दिए जाने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यह 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था। इन 21 दिनों तक मोबाइल यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती थी जिनका इस्तेमाल हर नेटवर्क पर पूरी तरह से मुफ्त किया जा सकता है। लोकल कॉल हो या एसटीडी कॉल सभी पूरी तरह से फ्री थी।
फ्री कॉल के साथ ही Airtel अपने ग्राहकों को 1जीबी 5जी डाटा भी दे रही थी। इमरजेंसी की स्थिति में यह इंटरनेट डाटा काम आ जाता था। यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद था जिन्हें मोबाइल डाटा की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती थी। सिर्फ कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इस प्लान से सुविधा मिलती थी। लेकिन अब यह एयरटेल का सस्ता प्लान बंद कर दिया गया है।
Airtel 199 प्लान
189 रुपये वाला voice only plan बंद किए जाने के बाद अब एयरटेल ग्राहकों के पास 199 रुपये वाला रिचार्ज विकल्प के तौर पर सामने आ रहा है। 189 वाला एयरटेल प्लान हट जाने के बाद अब 199 रुपये वाला प्लान ही 200 रुपये से कम का सबसे सस्ता एयरटेल रिचार्ज प्लान बन रहा है। देखा जाए तो अब airtel subscribers को 10 रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे।
199 रुपये वाले प्लान में दिए जाने वाली सर्विसेज की बात करें तो यह भी वॉयस ओनली एयरटेल प्लान है। इसमें भी कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है जिन्हें पूरे देश में फ्री किया जा सकता है। यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। देखा जाए तो 189 रुपये वाले प्लान की तुलना में यह बेशक 10 रुपये महंगा हो, लेकिन कंपनी एक सप्ताह यानी 7 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी दे रही है।
सिर्फ एक्ट्रा वैलिडिटी ही नहीं, एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में कस्टमर्स को 2GB Data भी मिलेगा। यह 189 रुपये वाले प्लान से डबल है। हिसाब लगाने पर हमने पाया कि 189 रुपये वाले प्लान में एयरटेल ग्राहकों को प्रतिदिन 9 रुपये (189 ➗ 21) का खर्चा करना पड़ता था। लेकिन 199 रुपये वाले प्लान में एक दिन का खर्च 7.10 रुपये (199 ➗ 28) पड़ेगा। यानी 199 रुपये वाला एयरटेल प्लान 189 रुपये वाले प्लान से अधिक सस्ता और किफायती है।