महंगे रिचार्ज से पाएं छुटकारा, 228 रुपये में पूरे 1 साल चालेगा BSNL Plan

पूूरे साल का हिसाब लगाएं तो (19 रुपये x 12 महीने) यानी तकरीबन 228 रुपये में ही Mobile Number सालभर के लिए ​एक्टिव किया जा सकता है। इस वक्त कोई भी कंपनी इतने सस्ते में एक साल की वैलिडिटी नहीं प्रदान कर रही है।

Join Us icon

28 दिन, 56 दिन व 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स बेचने वाली प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों (Jio, Airtel and Vi) को फटकार लगाते हुए कुछ माह पहले TRAI ने कम से कम एक 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान लाने का आदेश दिया था, जिसके बाद सभी कंपनियों ने 1 Month Validity वाले Recharge पेश किए थे। लेकिन, इन सबसे अलग पहले से BSNL के पास एक ऐसा प्लान है जो कि 30 दिन की वैधता (30 Days. Validity) के साथ आता है और इसकी कीमत 20 रुपये से भी कम है। आइए जानते हैं इस प्लान ( BSNL Prepaid Recharge Plans & Offers) के बारे में जो कि जियो, एयरटेल व वीआई के सस्ते प्लान्स को खुली चुनौती देता है।

BSNL Cheapest Recharge Plan

हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह बीएसएनएल का 19 रुपये का रिचार्ज प्लान है। यह Recharge BSNL का Voice Rate Cutter_19 है। इस रिचार्ज पर on-net calls तथा off-net calls की दरें कम होकर 20 paisa/min हो जाएगी। वहीं, सबसे बड़ी खासियत यही है कि यदि कोई भी बीएसएनएल ग्राहक अपने मोबाइल नंबर पर 19 रुपये का प्लान रिचार्ज करता है तो उसे 30 दिनों की मोबाइल नंबर वैधता भी प्राप्त होगी। इसके अलावा रिचार्ज का बड़ा फायदा यह होगा कि अगर इस बीच कोई भी अन्य बैलेंस या डाटा पैक नहीं डलवाया जाता है, तो भी बीएसएनएल नंबर चालू रहेगा और सभी सर्विसेज काम करती रहेंगी।

19 rupee BSNL Mobile Recharge Plan with 30 days validity benefits offer jio airtel vi

वैलिडिटी के तौर पर इस बीएसएनएल प्लान को बेस्ट इसलिए भी कहा जा सकता है, क्योंकि देश में ऐसे अनेंको मोबाइल यूजर हैं तो अपना फोन नंबर चालू तो रखना चाहते हैं लेकिन उसमें बार-बार रिचार्ज नहीं करवाना चाहते। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए 19 रुपये में 30 दिन की वैधता मिलना बेहद फायदेमंद साबित होगा। वहीं अगर पूूरे साल का हिसाब लगाएं तो (19 रुपये x 12 महीने) यानी तकरीबन 228 रुपये में ही Mobile Number सालभर के लिए एक्टिव किया जा सकता है। अगर पूरे खर्च का हिसाब लगाया जाए तो इस वक्त किसी भी कंपनी के नेटवर्क पर एक साल की वैलिडिटी इतने सस्ते में नहीं मिल रही है। जियो, एयरटेल और वीआई किसी के पास भी इतना सस्ता रिचार्ज प्लान, वाउचर या टॉप-अप नहीं है जो किफायती दाम में ऐसा फायदा दे रहा हो।

19 rupee BSNL Mobile Recharge Plan with 30 days validity benefits offer jio airtel vi

याद रहे कि इस रिचार्ज प्लान में न तो किसी तरह को कोई वॉयस कॉलिंग बेनिफिट मिलेगा और न ही BSNL कोई इंटरनेट डाटा दे रही है। फोन में इंटरनेट चलाने के लिए अलग से रिचार्ज करवाना होगा। इसी तरह कॉलिंग के लिए भी अलग से टॉप-अप की जरूरत पड़ेगी। हॉं, इस रिचार्ज के बाद आउटगोइंग कॉल के लिए सिर्फ 20 पैसे प्रति मिनट का शुल्क चुकाना होगा तथा बीएसएनएल की ओर से इस वॉयस रेट कटर प्लान में इनकमिंग पूरी तरह से मुफ्त दी जा रही है। गौरतलब है कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह प्लान फिलहाल बिहार, झारखंड, उड़िसा, सिक्किम और झारखंड सर्किल में ही उपलब्ध दिखाया जा रहा है, जिसकी विस्तृत जानकारी (यहां क्लिक कर) के जानी जा सकती है। यह भी पढ़ें : BSNL 2022 के बेस्ट रिचार्ज, इनके सामने Jio के प्लान भी हैं पानी कम

BSNL 4G

बीएसएनएल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सबसे ज्यादा पीछे जिस चीज में चल रही है, वह है 4G Service! जियो, एयरटेल और वीआई जहां 5G Network की तैयारियों में लगी हुई हैं वहीं BSNL 4G अभी पूरे इंडिया में लागू तक नहीं हो पाया है। लेकिन बीएसएनएल के दिन जल्द ही बदलने वाले हैं। चर्चा है कि इस साल के खत्म होने से पहले ही बीएसएनएल 4जी सर्विस पूरे भारत में जारी की जा सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं BSNL 5G NSA नेटवर्क भी बेहद जल्द रोलआउट किया जा सकता है।

bsnl 4g launch date recharge plans sim

BSNL Network Service Problem

यह बात तो कई जगह देखने को मिल चुकी है कि बीएसएनएल इस वक्त रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में काफी सस्ती कंपनी है जो किफायती दाम पर सुविधाएं प्रदान कर रही है। Jio, Airtel और Vi के महंगे रिचार्ज तथा असंतुलित वैलिडिटी वाले मोबाइल प्लान्स से परेशान मोबाइल यूजर BSNL को सस्ता और बेहतर ऑप्शन मान रहे हैं लेकिन फिर भी कंपनी से जुड़े कुछ ऐसे प्वाइंट्स हैं जो उपभोक्ताओं को बीएसएनएल अपनाने से रोक रहे हैं। इनमें BSNL Network तथा Service Problem बेहद अहम है।

1 lakh new bsnl mobile tower to install in india improve Network coverage and 4g service

मोबाइल यूजर्स का यही कहना है कि अगर कंपनी इनमें सुधार कर ले तो लाखों लोगा अपने मोबाइल नंबर को बीएसएनएल में PORT करवा लेंगे। इस वक्त BSNL मोबाइल यूजर्स की डिमांड में है। अगर कंपनी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर लें और कर्मचारियों को थोड़ा टाईट कर दें तो आने वाले समय में देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल इंडिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here