रियलमी ने आज अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ब्रांड की नई ’11 प्रो’ सीरीज़ को भारत में पेश कर दिया है। इसके तहत 200MP Camera वाला फोन Realme 11 Pro+ 5G इंडिया में लॉन्च हो गया है। बेहद ही स्टाईलिश डिजाईन और ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के लैस इस मोबाइल के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत व सेल से जुड़ी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
रियलमी 11 प्रो+ 5जी प्राइस व सेल
Realme 11 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 27,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इस फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर 15 जून से की जाएगी। रियलमी अर्ली एक्सेस सेल में यूजर फोन को आज 6 से 8 बजे तक खरीद सकते हैं। फोन पर बैंक ऑफर के तहत 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
200MP Camera वाला फोन
Realme 11 Pro+ 5G का कैमरा इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है। यह मोबाइल में 200 मेगापिक्सल का तगड़ा कैमरा दिया गया है जो Samsung HP3 super zoom लेंस है। यह 1/1.4″ एक्स्ट्रा लार्ज सेंसर है 2.24μm फ्यूज़न लार्ज पिक्सल के साथ ही 22.9एमएम फोकल लेंथ तथा 85° फिल्ड व्यू (FOV) प्रदान करता है। यह सैमसंग सेंसर एफ/1.69 अपर्चर पर काम करता है।
इसके साथ ही फोन के रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 11 प्रो+ 5जी फोन में एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रियलमी 11 प्रो+ 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- 6.7″ FHD+ AMOLED Display
- 12GB RAM Expansion
- MediaTek Dimensity 7050
- 5,000mAh Battery
- 100W Flash Charging
स्क्रीन : रियलमी 11 प्रो+ 5जी फोन फोन में 1080 x 2412 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इस फोन डिस्प्ले में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यू डिमिंग, 1260हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 100% डीसीआई-पी3 कलर गामुट और आई केयर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
प्रोसेसर : यह रियलमी मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है।
रैम मैमोरी : Realme 11 Pro+ 5G को 12जीबी डायनॉमिक रैम मैमोरी एक्सपेंशन तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा गया है। यह टेक्नोलॉजी इंटरनल फिजिकल रैम मे एक्स्ट्रा 12जीबी जोडकर उसकी पावर को 24जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी : Realme 11 Pro+ 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की ताकतवर बैटरी दी गई है।
फास्ट चार्जिंग : बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी दिया गया है जो मिनटों में ही फोन को 0 से 50 प्रतिशत तथा 50 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।
कनेक्टिविटी : यह रियलमी मोबाइल डुअल मोड SA/NSA 5G सपोर्ट सपोर्ट करता है जिनपर 7 5जी बैंड्स को चलाया जा सकता है। इसें 4जी एलटीई भी मौजूद है। फोन में डुअल सिम, ब्लूटथ और वाईफाई के साथ ही एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं रियलमी 11 प्रो+ 5जी में 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।