
Redmi Note 12 Pro series Launch: टेक मार्केट में अपने दबदबे को बनाए रखते हुए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Redmi ने आज अपनी घरेलू मार्केट China में Redmi Note 12 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के अंदर कंपनी ने Redmi Note 12 Explorer Edition, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ phones को पेश किया है। अगर बात करें Redmi Note 12 12 Pro और Note 12 Pro+ की तो इनमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे ही हैं। अगर बात करें दोनों फोन की खासियत की तो इनमें AMOLED display, 120Hz refresh rate, MIUI 13 कस्टम स्किन और 5000mAh battery दी गई है। आइए आपको हम इस आर्टिकल में रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी देंगे।
Redmi Note 12 Pro और Note 12 Pro+ का प्राइस
अगर बात करें Redmi Note 12 Pro की तो कंपनी ने इसे चार रैम व स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इस फोन के 6GB/128GB वर्जन को RMB 1,699 (लगभग Rs 19,380), 8GB/128GB मॉडल को RMB 1,799 (लगभग Rs 20,500), 8GB/256GB को RMB 1,899 (लगभग Rs 21,700) और 12GB/256GB मॉडल को RMB 2,099 (लगभग Rs 23,900) रुपये की कीमत में पेश किया है।
वहीं, अगर बात करें Redmi Note 12 Pro+ की कीमत की तो इसके 8GB/256GB मॉडल की कीमत RMB 2099 (लगभग Rs 23,900) और 12GB/256GB मॉडल की कीमत RMB 2299 (लगभग Rs 26,200) है।
Redmi Note 12 Pro और Note 12 Pro+ की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67-इंच एफएचडी+ OLED डिसप्ले
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 SoC
- 50MP + 8MP + 2MP (Redmi Note 12 Pro)
- 200MP + 8MP + 2MP (Redmi Note 12 Pro+)
- 5000mAh बैटरी, 67W/120W फास्ट चार्जिंग
- Android 12 बेस्ड MIUI 13
डिसप्ले, प्रोसेसर और रैम/स्टोरेज
Redmi Note 12 Pro और Note 12 Pro+ में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो दोनों में ही 6.67-inch FHD+ OLED डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2400 X 1080 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेंट, डॉलबी विजन, HDR10+ और 900nits तक की ब्राइटनेस है। इसके अलावा फोन में पावर देने के लिए Mali-G68 GPU के साथ MediaTek Dimensity 1080 SoC दिया हुआ है।
वहीं, Redmi Note 12 Pro चार वेरिएंट: 6GB/128GB, 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB स्टोरेज में आता है। इसके अलावा Note 12 Pro+ को कंपनी ने सिर्फ दो-8GB/256GB और 12GB/256GB मॉडल में पेश किया है।
दोनों फोन का कैमरा है अलग
कैमरा की बात करें Redmi Note 12 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इस सेंसर सेटअप में f/1.88 अपर्चर के साथ 50MP Sony IMX766 प्रामरी कैमरा 6P Lens, OIS, 8MP UW lens और 2MP मैक्रो कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा है।
दूसरी ओर Redmi Note 12 Pro+ में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन के रियर में f/1.65 अपर्चर के साथ 200MP Samsung HPX primary सेंसर, 7P Lens, ALD coating और OIS है। इसके अलावा डिवाइस में 8MP ultra-wide-angle सेकेंडरी लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा है। साथ ही फोन में फ्रंट पर सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। वहीं, Redmi Note 12 Pro में 5000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। जबकि Note 12 Pro+ में बैटरी 5000एमएएच है, लेकिन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 120W फास्ट है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर है।