200MP कैमरा वाला Honor 5G फोन हुआ ग्लोबली लॉन्च, मिलेगी 6000mAh बैटरी और 50MP Selfie सेंसर

Join Us icon

ऑनर ने आज टेक मंच पर अपनी एडवांस ‘400’ सीरीज को पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से इस सीरीज के तहत दो पावरफुल मोबाइल फोन Honor 400 और Honor 400 Pro लॉन्च किए गए हैं जो स्टाइलिश लुक, ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स सहित कमाल के कैमरा से लैस होकर आए हैं। 200MP Camera सीरीज के ‘प्रो’ मॉडल की सबसे बड़ी खूबी है। वहीं इस 5जी फोन में तगड़ी 6,000mAh Battery भी मिलती है। ऑनर 400 प्रो की पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Honor 400 Pro की कीमत

ऑनर 400 प्रो 5जी फोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य माकेट्स में भी एंट्री लेगा। कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट में भी पेश किया है जिसमें 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज मिलती है। मलेशिया में इस स्मार्टफोन की कीमत MYR 2,699 है जो भारतीय करंसी अनुसार 54,000 रुपये के करीब है।

Honor 400 Pro की सेल मलेशिया में 29 मई से शुरू होने वाली है। अगर आपको लग रहा है कि यह मोबाइल फोन बहुत महंगा है, तो आपको बता दें कि अगर ऑनर 400 प्रो भारत में लॉन्च होता है तो यहां इसका रेट 50 हजार से कम ही रखा जाएगा। बहरहाल अभी इस मोबाइल के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई भी कंफर्मेशन नहीं है।

Honor 400 Pro का कैमरा

  • 200MP Super Sensing AI
  • 50MP Telephoto
  • 12MP Ultra-wide + Macro
  • 50MP Portrait Selfie

ऑनर 400 प्रो 5जी फोन का कैमरा इसकी बड़ी खूबी है। यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है, जिसमें मेन सेंसर है 200 मेगापिक्सल का सुपर सेंसिग एआई कैमरा (f/1.9, OIS)। इसके साथ ही, इसमें 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा (f/2.4, OIS) और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड व मैक्रो लेंस (f/2.2) भी शामिल है। यह सेटअप सिर्फ डिटेल में ही नहीं, बल्कि फ्लेक्सिबिलिटी में भी दमदार है – खासकर तब जब आप वाइड एंगल से लेकर क्लोज़-अप तक सब कुछ कैप्चर करना चाहते हों।

फोन में 50x तक का डिजिटल ज़ूम सपोर्ट है, जो दूर के सब्जेक्ट्स को भी नज़दीक लाने में सक्षम है। रियर कैमरा से ली गई इमेज की रेजोल्यूशन 16384 x 12288 पिक्सल तक जा सकती है, जबकि वीडियो रिकॉर्डिंग 4K क्वालिटी यानी 3840 x 2160 पिक्सल तक की जा सकती है। यह कैमरा सेटअप AI की क्षमता से लैस है जो एक मल्टीपर्पज़ क्रिएटिव टूल की तरह काम करता है।

Honor 400 Pro में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (f/2.0) दिया गया है, जो AI-बेस्ड सेल्फी कैप्चर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (3840 x 2160 पिक्सल) को सपोर्ट करता है। इसमें Moving Photo, Gesture Control, Portrait, Timer, और AI Filters जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। फ्रंट कैमरा से ली गई फोटो की अधिकतम रेजोल्यूशन 8192 x 6144 पिक्सल तक जाती है।

Honor 400 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120Hz AMOLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 6,000mAh Battery
  • 100W Fast Charging
  • 50W Wireless Charge

डिस्प्ले

ऑनर 400 प्रो में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 1240 x 2800 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले 1 बिलियन रंगों को सपोर्ट करती है और 1400 निट्स (HBM) से लेकर 4500 निट्स (पीक) ब्राइटनेस तक प्रदान करती है, जिससे यूज़र्स को स्मूद और वाइब्रेंट व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।

परफॉर्मेंस

Honor 400 Pro में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर CPU है जिसमें 1×3.3GHz Cortex-X4, 3x 3.15GHz Cortex-A720, 2x 2.96GHz Cortex-A720 और 2x 2.27GHz Cortex-A520 शामिल हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल Adreno 750 GPU सपोर्ट करता है। यह चिपसेट मिड-रेंज डिवाइसेज़ के लिए बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी प्रदान करता है। यह डिवाइस Android 15 पर आधारित MagicOS 9.5 पर चलता है।

मेमोरी

Honor 400 Pro को मलेशिया में 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह LPDDR5X RAM तकनीक है। वहीं स्टोरेज के लिए इस मोबाइल को 512जीबी मेमोरी में लाया गया है। यह UFS 4.0 Storage तकनीक है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है, लेकिन हाई स्पीड रैम और बड़ी स्टोरेज क्षमता के साथ यह डिवाइस मल्टीटास्किंग और डेटा स्टोरेज के लिए उपयुक्त है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल 100वॉट फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 4 साल की ड्यूरेबिलिटी के साथ आती है। वहीं साथ ही इसे 200 बार चार्ज और डिस्चार्ज करने पर भी इसकी हेल्थ मेंटेन रह सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here