
POCO F4 GT को आखिरकार वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस दमदार फोन के साथ ही POCO Watch और POCO Buds Pro Genshin Impact Edition TWS ईयरबड्स को भी पेश किया है। फोन की घोषणा एक ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से की गई, जिसे POCO के आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम भी किया गया था। POCO F4 GT के खास फीचर्स की बात करें तो POCO स्मार्टफोन एक टॉप-इन-लाइन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और 120W हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, देखने में यह फोन Redmi K50 गेमिंग वर्जन का रीब्रांडेड वेरिएंट प्रतीत होता है जो चीन में लॉन्च हुआ था। इसके अलावा यह POCO F3 GT के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है जिसे भारत में लॉन्च किया गया था।
POCO F4 GT का प्राइस
POCO F4 GT को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन: Stealth Black, Knight Silver और Cyber Yellow में पेश किया है। वहीं, डिवाइस की कीमत की बात करें तो 8GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस EUR 599 (लगभग 49,000 रुपये) है और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 699 (लगभग 57,200 रुपये) है। इसके अलावा POCO F4 GT की सेल 28 अप्रैल से शुरू होगी। इसे भी पढ़ें: 50MP Camera और 5,000mAh battery के साथ 29 अप्रैल को लॉन्च होगा Poco M4 5G, कीमत होगी बजट में
POCO F4 GT का डिजाइन
POCO फोन के डिजाइन की बात करें तो यह Redmi फोन के समान दिखता है, जिसमें गेमिंग के लिए मैगनेटिक पॉप-अप शोल्डर ट्रिगर है। ट्रिगर का उपयोग कैमरा और टॉर्च जैसे अन्य कार्यों के लिए भी किया जा सकता है। POCO F4 GT में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट पर बीच में होल-पंच कैमरा है।
POCO F4 GT की स्पेसिफिकेशन्स
POCO F4 GT में 6.67-इंच की FHD+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका AMOLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। वहीं, POCO F4 GT में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर है जिसे 8GB / 12GB रैम और 128GB / 256GB स्टोरेज के साथ पावर मिलती है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,700mAh की बैटरी दी गई है जो 120W हाइपरचार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। इसे भी पढ़ें: 108MP Camera और 67W Fast Charging के साथ पावरफुल POCO X4 Pro 5G फोन टेक मार्केट में हुआ लॉन्च
फोटोग्राफी की बात करें तो POCO F4 GT पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का f / 2.4 मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन Android 12-आधारित MIUI 13 पर कार्य करता है। साथ ही इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और क्वाड-स्पीकर सेटअप है।
लेटेस्ट वीडियो
गेमिंग टेक्नोलॉजी
पोको ने फोन के साथ एक एल-आकार का केबल शामिल किया है। बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए Poco F4 GT में कई सॉफ्टवेयर कस्टमाइजेशन भी हैं। इसके अलावा POCO F4 GT लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी 3.0 के साथ आता है। वहीं, इसमें सिलिकॉन ग्रीस की जगह एक तांबे का ब्लॉक है जो गर्मी-संचालन माध्यम के रूप में कार्य करता है। एंटेना को कवर करने वाला एक एयरोस्पेस सफेद ग्रैफेन भी है।





















