240Hz रिफ्रेश रेट वाला फोन! वीडियो, फिल्म या गेम, स्क्रीन में आएगा फुल मजा

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/Sharp-Aquos-R10-1-1.jpg

अगर कहा जाए कि इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में ‘चाइनीज’ कंपनियों का बोलबाला है तो गलत नहीं होगा। भारतीय कंपनी LAVA सहित Apple, Samsung और Nothing जैसे कुछ चुनिंदा ब्रांड ही हैं जो चीन के नहीं है। ऐसी ही एक जापानी टेक कंपनी Sharp ने भी तकरीबन एक दशक पहले भारतीय बाजार में एंट्री ली थी। लेकिन इस ब्रांड ने बड़े पैमाने पर अपने मोबाइल इंडिया में लॉन्च नहीं किए। इसी कंपनी ने अब ग्लोबल मार्केट में 240Hz refresh rate वाला फोन Aquos R10 पेश करते हुए सभी को चौंका दिया है। इस मोबाइल की​ डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

240Hz रिफ्रेश रेट वाला फोन

टेक ब्रांड Sharp ने अपनी होम मार्केट जापान में नया स्मार्टफोन Aquos R10 लॉन्च किया है। यह मोबाइल फोन 240Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर पेश किया गया है जो इसे दूसरे स्मार्टफोंस से अलग और खास बनाता है। शार्प एक्वोस आर 10 में 2340 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह Pro IGZO OLED स्क्रीन है जिसपर 3000nits पीक ब्राइटनेस और Dolby Vision का सपोर्ट​ मिलता है।

हाई रिफ्रेश रेट के फायदे

इंडिया में अभी तक कोई भी मोबाइल फोन 240हर्ट्ज़ ​रिफ्रेश रेट पर लॉन्च नहीं हुआ है। गौरतलब है कि किसी भी फोन की रिफ्रेश रेट का मतलब होता है कि उसकी स्क्रीन हर सेकंड में कितनी बार अपनी इमेज को रीफ्रेश करती है। 90Hz यानी 1 सेकंड में 90 बार और 120Hz का मतलब 1 सेकंड में 120 बार रिफ्रेश होना। हाई रिफ्रेश रेट के फायदे का फायदा क्या है, यह आप आगे पढ़ सकते हैं।

1. स्मूद स्क्रॉलिंग और नेविगेशन

Instagram Reels देखने को शौक आज-कल सभी को लगा है। लोग दिनभर स्क्रीन पर ऊपर-नीचे स्क्रॉल करते हैं। फोन की रिफ्रेश रेट जितनी हाई होगी, यह स्क्रॉलिंग मूवमेंट उतनी ज्यादा स्मूद मिल होगी।

2. बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस

BGMI या Call of Duty खेलते वक्त ग्राफिक्स में एक सेकेंड की देरी भी आपके प्लेयर का गेम बजवा सकती है! ऐसे में हाई रिफ्रेश रेट बेहद काम आती है। गेम ज्यादा रिस्पांसिव और फ्यूइड लगता है। हॉं, साथ में बढ़िया GPU हो तो बेहतर FPS भी मिल जाती है।

3. नैचुरल एनिमेशन और ट्रांजिशन

हाई रिफ्रेश होने से फोन ऐप खोलने-बंद करने, स्लाइड या स्क्रॉल करने पर जो एनिमेशन आते हैं, वो ज्यादा स्मूद लगते हैं। इसी तरह हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर वीडियो प्लेबैक भी अधिक बेहतर दिखता है। स्पोर्ट्स या एक्शन, स्टंट जैसे फास्ट मोशन सीन ज्यादा क्लियर और शार्प लगते हैं।

इंडिया में हाई रिफ्रेश रेट वाले फोन

उपरोक्त लिस्ट में मौजूद सभी मोबाइल फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। इनमें से टेक्नो पोवा 7 सबसे लेटेस्ट और सस्ता हाई रिफ्रेश रेट वाला फोन है जो इसी महीने 4 जुलाई को सिर्फ 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। वहीं हाईएंड फोन की बात करें तो आइकू नियो 10, 10आर सहित वनप्लस नोर्ड 5 हाई रिफ्रेश रेट वाले पावरफुल स्मार्टफोन हैं। इस सभी मोबाइल्स की डिटेल्स आप (यहां क्लिक कर) विस्तार में पढ़ सकते हैं।

Sharp Aquos R10 स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस

शार्प एक्वोस आर 10 एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो Sharp UX पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना स्नेपड्रैगन 7प्लस जेन 3 आॅक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस फोन में 12जीबी रैम के साथ 512जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज और 2TB का कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Sharp Aquos R10 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50.3-मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह शार्प मोबाइल 50.3-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए शार्प एक्वोस आर 10 5G फोन को कंपनी ने 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 36वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में तकरीबन 110 मिनट का समय लेगा। वहीं मोबाइल में USB PD 3.0 और wireless तकनीक भी दी गई है।

अन्य फीचर्स

शार्प एक्वोस आर10 को कंपनी ने MIL-STD-810G ​मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड बॉडी पर बनाया है जो इसे मजबूती प्रदान करती है। वहीं मोबाइल को पानी व धूल से बचाने के लिए इसे IP68 रेटिंग दी गई है। यह 5जी फोन 3 ओएस अपग्रेड और 5 सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है।

Sharp Aquos R10 प्राइस

शार्प एक्वोस आर10 5जी फोन ताइवान में TWD 20,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह इंडियन करंसी अनुसार 60 हजार रुपये के करीब है जिसमें 12GB RAM + 256GB Storage मिलती है। वहीं मोबाइल के 12GB + 512GB स्टोरेज का रेट TWD 22,990 यानी 67 हजार रुपये के करीब है। विदेशी बाजार में यह 5जी फोन white, gold और black कलर में बिकेगा। फिलहाल इसके इंडिया लॉन्च की उम्मीद नहीं है।

See Full Specs