Realme GT3 240W हुआ लॉन्च, सिर्फ 30 सेकेंड चार्ज लगाकर 2 घंटे कर सकेंगे कॉल पर बात

Join Us icon
Realme GT 3
Highlights

  • यह रियलमी फोन 240W SUPERVOOC Charge तकनीक से लैस है।
  • चार्जिंग पावर के दमपर फोन बैटरी को 10 मिनट में ही 100% किया जा सकता है।
  • प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 दिया गया है।

Mobile World Congress यानी MWC 2023 के मंच से आज रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT3 टेक मंच पर पेश कर दिया है। यह मोबाइल फोन 240W SUPERVOOC Charge तकनीक से लैस होकर बाजार में आया है जो 10 मिनट से भी कम समय में फोन बैटरी को फुल करने की क्षमता रखता है। आगे रियलमी जीटी3 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल पढ़ सकते हैं।

240W charging smartphone Realme GT3 launched check price features and specifications

240W SUPERVOOC Charge

इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी चार्जिंग पावर ही है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह रियलमी मोबाइल 240वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा गया है जिसे कंपनी ने 240W SUPERVOOC Charge का नाम दिया है। इस चार्जिंग पावर के दमपर फोन बैटरी को तकरीबन 10 मिनट में ही 100% किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 4,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

240W charging smartphone Realme GT3 launched check price features and specifications

Realme GT3 240W Specifications

  • 6.74″ 144Hz display
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 240W SUPERVOOC Charge
  • Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
  • Stainless Steel Vapor Cooling Max 2.0
  • रियलमी जीटी3 240वॉट स्मार्टफोन को 2772 x 1240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की लार्ज 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस पंच-होल डिस्प्ले पर 1500हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1400निट्स ब्राइटनेस, 1.07बिलियन कलर्स और 5,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    realme-gt3-specs

    Realme GT3 240W एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 4.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। हैवी टास्क व गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसे स्टेनलेस ​स्टील वैपर कूलिंग सिस्टम मैक्स 2.0 से लैस किया गया है।

    240W charging smartphone Realme GT3 launched check price features and specifications

    फोटोग्राफी के लिए Realme GT3 240W ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें ओआईएस फीचर से लैस एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/3.3 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी मोबाइल एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    Realme GT3 240W Price

    रियलमी जीटी3 स्मार्टफोन कंपनी की ओर से कुल 5 मैमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनमें 8GB RAM + 128GB Storage, 12GB RAM + 256GB Storage, 16GB RAM + 256GB Storage, 16GB RAM + 512GB Storage और 16GB RAM + 1TB Storage शामिल है। इस फोन की शुरूआती कीमत $649 यानी 53,500 रुपये के करीब है। अन्य वेरिएंट्स प्राइस पर से पर्दा आने वाले दिनों में उठाया जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here