सिर्फ 8 मिनट में होगी बैटरी फुल! 240W चार्जिंग की ताकत वाला Realme GT3 28 फरवरी को होगा लॉन्च

Join Us icon
240W charging smartphone Realme GT3 launched check price features and specifications
Highlights

  • Realme GT3 28 फरवरी को MWC 2023 के मंच से लॉन्च होगा।
  • इस स्मार्टफोन में 240W Fast Charging टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
  • यह चार्जिंग तकनीक सिर्फ 8 मिनट में ही बैटरी फुल कर देगी।

रियलमी ने हाल ही में चीन में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए 240W Fast Charging टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन Realme GT Neo5 पेश किया है। यह मोबाइल फोन चार्जिंग तकनीक अब ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेने वाली है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि 28 फरवरी को MWC 2023 (Mobile World Congress) के मंच से नया Realme GT3 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। रियलमी जीटी3 5जी फोन भी 240वॉट चार्जिंग से लैस होगा।

240W Fast Charging phone Realme GT Neo 5 launched check price features and specifications

Realme GT3 Launch

मोबाइल का महाकुंभ कहे जाने वाले टेक ईवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में रियलमी भी बढ़-चढ़कर भाग लेने वाली है। कंपनी ने आज आधिकारिक अनाउंसमेंट करते हुए कहा है कि वह 28 फरवरी को अपना नया स्मार्टफोन रियलमी जीटी3 लॉन्च करेगी। यह मोबाइल MWC 2023 के मंच से ग्लोबली पेश होगा। यह लॉन्च ईवेंट स्पेन में आयोजित किया जाएगा जो भारतीय समयानुसार रात के 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे कंपनी वेबसाइट के साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव देखा जा सकता है।

240W Fast Charging

240वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक रियलमी जीटी3 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी होगी। यह टेक्नोलॉजी चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo5 में भी देखने को मिल चुकी है। उम्मीद है कि Realme GT3 इसी फोन का ग्लोबल वर्ज़न होगा। 240वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के दमपर जीटी नियो5 में दी गई 4,600एमएएच बैटरी सिर्फ 8 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाती है।

240W Fast Charging phone Realme GT Neo 5 launched check price features and specifications

Realme GT Neo5 Specifications

  • 6.74″ 144Hz display
  • 16GB RAM + 1TB storage
  • Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
  • 50MP Triple Rear Camera
  • रियलमी जीटी नियो 5 की बात करें तो यह 2772 x 1240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की लार्ज 1.5के डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1500हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस स्क्रीन पर 100% DCI-P3, 1.07बिलियन कलर्स और 5,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    240W Fast Charging phone Realme GT Neo 5 launched check price features and specifications

    Realme GT Neo5 क्वॉलकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस मोबाइल फोन में एड्रेनो जीपीयू 730 जीपीयू दिया गया है। यह फोन एंडरॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर पेश हुआ है तथा LPDDR5X RAM और UFS 3.1 ROM तकनीक पर काम करता है।

    240W Fast Charging phone Realme GT Neo 5 launched check price features and specifications

    फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी नियो5 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX 890 OIS प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और एफ/3.3 अपर्चर 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here