
मुड़ने वाले मोबाइल यानी Foldable Phones का ट्रेंड धीरे धीरे ही सही लेकिन आगे बढ़ रहा है। जैसे जैसे इनकी कीमतें कम होने लगेगी, यकिनन यूजर्स भी बढ़ने लगेंगे। इस कड़ी में टेक ब्रांड वीवो ने भी अपने अपकमिंग फोल्ड फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। कंपनी ने बता दिया है कि Vivo X Fold 5 25 जून को लॉन्च होगा। इस दिन यह मोबाइल चाइना में पेश किया जाएगा जो बाद में अन्य मार्केट्स का रूख करेगा। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन वीवो एक्स फोल्ड5 की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Vivo X Fold5 डिजाइन और डिस्प्ले
वीवो अपने अपकमिंग फोल्ड फोन को ‘Lighter and Stronger’ टाइटल के साथ प्रोमोट कर रही है। यह मोबाइल फोल्ड करने के बाद भी पतला ही रहेगा। कंपनी की मानें तो Vivo X Fold5 का वजन 219 ग्राम से भी कम होगा और यह दुनिया के सबसे हल्के फोल्डेबल स्मार्टफोन का रिकॉर्ड बनाएगा। वीवो बता चुकी है कि यह मोबाइल फोन Green, Black और Titanium कलर में लाया जाएगा।
कंपनी ने इसे इंडस्ट्री का पहला IP5X डस्टप्रूफ फोल्डिंग स्क्रीन बताया है। वहीं मोबाइल में IPX8+IPX9+IPX9 रेटिंग भी दी जाएगी जिसके चलते यह 3 मीटर तक गहरे पानी में और तेजी गर्मी व सर्दी में भी सुरक्षित रहेगा। वीवो का कहना है कि इस फोन को पानी के अंदर भी फोल्ड/अनफोल्ड कर सकेंगे। डिस्प्ले की बात करें तो वीवो एक्स फोल्ड5 की दोनों स्क्रीन पर LTPO 8T पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा।
Vivo X Fold5 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 8.03″ 2K+ AMOLED Display
- 6.53″ 120Hz Cover Display
- Snapdragon 8 Gen 3
- 16GB RAM + 512GB Storage
- 50MP+50MP+50MP Rear Camera
- 32MP+32MP Selfie Camera
- 6,000mAh Battery
- 90W TurboPower
स्क्रीन
फोल्डेबल फोन वीवो एक्स फोल्ड 5 में दो स्क्रीन मिलेगी। सामने आए लीक के अनुसार फोन को मोड़ने के बाद जो डिस्प्ले बाहर से नजर आएगी उसका साईज 6.53-इंच का होगा। यह एलटीपीओ पैनल वाली कलर डिस्प्ले बताई जा रही है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगी।
Vivo X Fold 5 में 8.03-इंच की प्राइमरी स्क्रीन दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार यह 2केप्लस रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन होगी जिसके लिए एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल किया जाएगा। इसपर भी 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकती है।
परफॉर्मेंस
वीवो एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 15 पर लाया जाएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा जो 2.27GHz से लेकर 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। रिपोर्ट के अनुसार यह वीवो का फोल्डेबल मोबाइल फोन 16जीबी रैम पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
बैटरी
Vivo X Fold5 की एक बड़ी हाइलाइट इस मोबाइल की बैटरी होगी। लीक के मुताबिक यह वीवो फोन तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि अभी तक किसी भी फोल्डेबल स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी नहीं दी गई है। कंपनी ने बताया है कि यह Blue Ocean battery होगी जो -30 डिग्री की ठंड में भी सही काम कर सकेगी।
वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस वीवो एक्स फोल्ड5 में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस मोबाइल में यूजर्स को 30वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिल सकता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन Sony IMX921 सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 50 मेगापिक्सल ultra-wide और 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल IMX882 periscope telephoto लेंस भी मौजूद रहेगा।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल की मेन स्क्रीन और कवर स्क्रीन दोनों पर कैमरा लेंस मिलेगा। यानी फोन से फोल्ड या अनफोल्ड दोनों कंडिशन में सेल्फी खींची जा सकती है। सामने आई रिपार्ट के अनुसार दोनों डिस्प्ले पर कंपनी 32 मेगापिक्सल कैमरा देगी।