
Alcatel कंपनी लंबे समय बाद एक बार फिर भारतीय मार्केट में कदम रखने को पूरी तरह तैयार है। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वह अपनी नई Alcatel V3 सीरीज को 27 मई को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस मौके पर एक स्पेशल इवेंट का आयोजन भी किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि V3 सीरीज के तहत कितने स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे।
27 मई को लॉन्च होगी Alcatel V3 सीरीज
इस बीच, Alcatel India से जुड़े माधव सेठ ने इस अपकमिंग फोन से जुड़ी कुछ जानकारियां साझा करनी शुरू कर दी हैं। उन्होंने हाल ही में अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर Alcatel V3 Ultra के रिटेल बॉक्स की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिससे फोन के कुछ फीचर्स और डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि Madhav Sheth ने हाल ही में अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें Alcatel के अपकमिंग स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स देखा जा सकता है। जैसे कि पहले बताया गया था, इस बॉक्स पर फोन का नाम Alcatel V3 Ultra साफ तौर पर लिखा नजर आता है।
I can’t share all the details yet, but I’m excited to say I chose the black box. It truly outshines the other options in elegance and class.
What do you think?@IndiaAlcatel#SpoilerAlert#AlcatelMobile #FirstLook pic.twitter.com/8GKVX8pVuq— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) May 10, 2025
बॉक्स का डिजाइन ब्लैक कलर में है और उस पर येलो कलर में डिवाइस का नाम प्रिंट किया गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। दिलचस्प बात यह है कि बॉक्स पर स्मार्टफोन के साथ stylus की तस्वीर भी दिखाई दे रही है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह डिवाइस stylus सपोर्ट के साथ बाजार में एंट्री लेगा, जो इसे सेगमेंट में एक खास पहचान दिला सकता है। अल्काटेल V3 अल्ट्रा का डिजाइन काफी हद तक TCL 50 Pro NxtPaper जैसा है, जिसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था।
Flipkart पर होगी Alcatel फोन्स की सेल
आपको बता दें कि Alcatel के नए फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो चुकी है। साइट पर फोन को 108% पिक्चर क्वालिटी के साथ टीज किया गया है। वहीं, ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा, इस फोन को आप फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे।