
91मोबाइल्स ने कुछ ही दिनों पहले अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि टेक ब्रांड इनफिनिक्स इंडिया में अपना लो बजट मोबाइल Smart 9 HD लेकर आ रहा है जो 28 जनवरी को लॉन्च होगा। वहीं आज कंपनी की ओर से फोन लॉन्च डेट ऑफिशियली अनाउंस कर दी गई है। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Infinix स्मार्ट 9 एचडी का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है जहां फोन की फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स भी सार्वजनिक हो गई है।
Infinix Smart 9 HD लॉन्च डेट
इनफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी 28 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। यह एक सॉफ्ट लॉन्च होगा तथा दोपहर के 12 बजे कंपनी फोन की कीमत और सेल डिटेल्स अनाउंस करके इसे बाजार में ब्रिकी के लिए उपलब्ध करा देगी। गौरतलब है कि Infinix Smart 9 HD की सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर होगी। बताते चलें कि स्मार्ट 9एचडी Mint Green, Coral Gold और Metallic Black कलर में बिकेगा।
Infinix Smart 9 HD प्राइस
इनफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी लो बजट डिवाइस होगा। कंपनी की ओर से फोन प्राइस की जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन हमारा अनुमान है कि इस मोबाइल का रेट 8,000 रुपये के करीब हो सकता है। इस प्राइस में फोन का 3GB RAM मॉडल मिलेगा। वहीं अगर कोई इससे बड़ा वेरिएंट लाया जाता है तो उसका रेट भी 10 हजार से कम ही रखे जाने की उम्मीद है।
Infinix Smart 9 HD स्पेसिफिकेशन्स
- 6.7″ HD+ 90Hz Screen
- MediaTek Helio G50
- 3GB Extended RAM
- 8MP Selfie Camera
- 13MP Dual Rear Camera
- 5,000mAh Battery
स्क्रीन : इनफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी स्मार्टफोन को 6.7-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्क्रीन पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 500nits ब्राइटनेस आउटपुट प्राप्त होगा। बताते चलें कि इस फोन को IP54 रेटिंग के साथ लाया जाएगा।
प्रोसेसर : यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का हीलियो जी50 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
मेमोरी : Infinix Smart 9 HD भारत में 3जीबी रैम पर लॉन्च होगा। इस फोन में 3जीबी वचुर्अल रैम तकनीक भी दी जाएगी जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 6GB RAM की ताकत प्रदान करेगी।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह इनफिनिक्स फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ एआई लेंस भी मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी में बड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में इस फोन पर 8.6 घंटे की गेमिंग या 14.5 घंटे की वीडियो प्लेबैक टाइमिंग पाई जा सकती है। इस फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा।
See All Competitors