30 दिन वाला प्लान सिर्फ 215 रुपये में ले आई BSNL, मिलेगा 60GB Data और अन​लिमिटेड कॉल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/02/BSNL-Pack.jpg

सस्ते रिचार्ज प्लान्स की बात आती है तो BSNL का नाम सबसे ऊपर आता है। बीते दिनों में Jio और Airtel द्वारा टैरिफ महंगे किए जाने के बाद मोबाइल यूजर्स बीएसएनएल को प्राथमिकता से चुन रहे हैं। अपने यूजर्स की सहू​लियत का ध्यान रखते हुए बीएसएनएल भी एक से एक सस्ते रिचार्ज लेकर आ रही है और इसी कड़ी में नया ₹215 वाला प्लान लाया गया है जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

30 दिन वाला BSNL प्लान

बीएसएनएल का 215 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। आमतौर पर जहां जियो और एयरटेल के मासिक प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आया है वहीं BSNL का 30 दिन वाला प्लान मोबाइल यूजर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट देता है। देखा जाए तो यह 30 days validity प्लान ही सही मायने में मंथली रिचार्ज प्लान है।

2जीबी डेली डाटा

₹215 बीएसएनएल प्लान में कंपनी की ओर हर दिन 2जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। डेली 2जीबी डाटा के हिसाब से ग्राहकों को पूरे प्लान में कुल 60जीबी डाटा प्राप्त होगा। मजे की बात यह भी है कि एक ओर जहां मोबाइल यूजर्स को 2GB/day मिलेगा वहीं दिन का 2जीबी खत्म हो जाने के बाद भी लोग 40kbps की स्पीड से फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस

बीएसएनएल की ओर से इस प्लान में 2जीबी डेली डाटा और 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ही unlimited voice calls की सुविधा भी दी जा रही है। ये अनलिमिटेड कॉल पूरे देश में किसी भी राज्य के किसी भी नेटवर्क पर पूरी तरह से फ्री रहेगी। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही यूजर्स को हर दिन 100 SMS भी दिए जाएंगे तथा इन्हें भी मुफ्त में यूज किया जा सकेगा।

BSNL ₹215 प्लान के बेनिफिट्स

30 दिनों की वैलिडिटी, हर दिन 2जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ ही बीएसएनएल के 215 रुपये वाले प्लान में games, podcasts और music की सुविधा भी मिलेगी। बीएसएनएल यूजर्स Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon जैसे मोबाइल्स गेम्स खेल सकेंगे। Zing Music, Wow Entertainment और BSNL Tunes पर म्यूजिक का मजा ले सकेंगे। Astrocell, Gameium, Lystn Podcast पर पॉडकॉस्ट सुन सकेंगे।