Jio ने लॉन्च किए दो नए रिचार्ज, प्लान में मुफ्त मिलेगी BGMI स्किन्स और साथ ही Cloud गेमिंग का मजा

Join Us icon

रिलायंस जियो ने मोबाइल गेमिंग पसंद करने वाले यूजर्स के लिए दो नए स्पेशल रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत ₹495 और ₹545 रखी गई है। ये दोनों प्लान्स खास तौर पर Jio Gaming Pack कैटेगरी के तहत पेश किए गए हैं। वहीं, कंपनी का मानना है कि गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इन प्लान्स को डिजाइन किया गया है। वहीं, इन रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को सिर्फ डाटा या कॉलिंग ही नहीं, बल्कि गेमिंग से जुड़ी कई एक्सक्लूसिव सुविधाएं भी मिल रही हैं।

जियो का 495 रुपये वाला गेमिंग प्लान

₹495 वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5GB डाटा के साथ अतिरिक्त 5GB डाटा भी मिलता है, जो खासतौर पर गेमिंग के दौरान उपयोगी होगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है। इस प्लान में जियो की क्लाउड गेमिंग सर्विस – JioGames Cloud की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है, जिससे यूज़र बिना किसी हाई-एंड डिवाइस के भी ऑनलाइन गेम्स खेल सकते हैं। इतना ही नहीं, इस पैक के साथ BGMI (Battlegrounds Mobile India) के लिए खास रिवॉर्ड्स जैसे स्किन्स कूपन भी मिल रहे हैं, जो गेमर्स के लिए एक बड़ी डील है।

जियो का 545 रुपये वाला गेमिंग प्लान

वहीं ₹545 वाले प्लान में हर दिन 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा दी जा रही है, लेकिन यह केवल उन्हीं यूज़र्स के लिए लागू होगी जिनके पास 5G-सपोर्टेड डिवाइस और Jio True 5G नेटवर्क है। इस प्लान में बाकी सभी फायदे वही हैं जो ₹495 वाले पैक में मिलते हैं – जैसे कॉलिंग, JioGames Cloud और BGMI रिवॉर्ड्स।

दोनों प्लान्स में मिलेंगे ये फायदे

इसके अलावा जियो अपने गेमिंग और एंटरटेनमेंट प्रेमियों के लिए जबरदस्त बेनिफिट्स दे रहा। दोनों प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए JioGames Cloud और FanCode सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा, जिसमें 500+ हाई-डेफिनिशन प्रीमियम गेम्स शामिल हैं जिन्हें आप अपने PC, लैपटॉप, मोबाइल या Jio सेट-टॉप बॉक्स पर बिना किसी डाउनलोड या कंसोल के सीधे खेल सकते हैं। इसके अलावा गेमर्स के लिए खासतौर पर BGMI का एक्सक्लूसिव स्किन कूपन भी दिया जा रहा है।

यही नहीं, Jio Unlimited Offer के तहत यूजर्स को JioHotstar Mobile/TV का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन और 50GB का मुफ्त JioAICloud स्टोरेज मिलेगा। ध्यान रहे कि JioHotstar सब्सक्रिप्शन एक बार के लिए है और यह लिमिटेड पीरियड ऑफर है। जो यूजर्स मंथली प्लान पर हैं, उन्हें इस बेनिफिट का फायदा उठाने के लिए अपनी वैधता खत्म होने के 48 घंटों के भीतर रिचार्ज करना होगा, जिससे उन्हें दूसरे और तीसरे महीने का भी JioHotstar एक्सेस मिल सके।

सभी यूजर्स को JioHotstar और JioAICloud पर उसी Jio नंबर से लॉगइन करना जरूरी होगा, जिससे उन्होंने रिचार्ज किया है। इसके साथ ही पात्र ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा और डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट सेवा 64 Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड जारी रहेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here