Xiaomi 13 Lite: शाओमी ने MWC 2023 के मंच से Xiaomi 13 और 13 Pro को ग्लोबली पेश किया है तथा इनके साथ ही नया स्मार्टफोन शाओमी 13 लाइट भी ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। यह नया मोबाइल फोन Dual Selfie Camera सेंसर्स के साथ आया है जिसकी फ्रंट लुक काफी हद तक Apple iPhone 14 Pro जैसी है। आगे आप Xiaomi 13 Lite के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
इस लेख में:
Xiaomi 13 Lite Camera
शाओमी 13 लाइट का कैमरा सेग्मेंट इसकी बड़ी यूएसपी है। यह फोन कुल 5 कैमरा सेंसर्स सपोर्ट करता है। 3 बैक पैनल पर तथा 2 फ्रंट पैनल पर दिए गए हैं। डुअल सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसकी स्क्रीन पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल सेंसर तथा एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है।
Xiaomi 13 Lite के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स766 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ Xiaomi 13 Pro हुआ लॉन्च, DSLR जैसे फोटो करेगा क्लिक!
Xiaomi 13 Lite Specification
शाओमी 13 लाइट 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
Xiaomi 13 Lite स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 644 जीपीयू मौजूद है। फोन को गर्म होने से बचाने के लिए इसे 2360एमएम स्टेनलेस स्टील वैक्यूम चैंबर से लैस किया गया है। यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 12 आधारित मीयूआई 14 पर काम करता है।
पावर बैकअप के लिए शाओमी 13 लाइट को 4,500एमएएच बैटरी से लैस किया गया है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। कंपनी की दावा है कि यह मोबाइल फोन 40 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इसमें एनएफसी व अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं तथा शाओमी 13 लाइट की मोटाई महज 7.23एमएम और वजन 171 ग्राम है। यह भी पढ़ें: मोबाइल यूजर खुद ही कर सकेंगे इस फोन को रिपेयर! लॉन्च हुआ अनूठा स्मार्टफोन Nokia G22, देखें इसकी खूबी
Xiaomi 13 Lite Price
शाओमी 13 लाइट को दो मैमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसे बेस मॉडल में जहां 8GB RAM + 128GB Storage दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करता है। इस फोन की शुरूआती कीमत EUR 499 है जो 43,500 रुपये के करीब है। ग्लोबल मार्केट में इस फोन को Black, Lite blue और Lite pink कलर में पेश किया गया है जो इंडिया में और भी सस्ते प्राइस पर उपलब्ध हो सकता है।