Nokia 2780 Flip के साथ पुरानी यादें होंगी ताजा, 4GB RAM और लंबी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ 4G नोकिया मोबाइल फोन

4g mobile phone Nokia 2780 Flip launched know price specifications details

Nokia ब्रांड का मालिकाना हक इस वक्त फिनलैंड की टेक कंपनी HMD Global के पास है। यही कंपनी नोकिया मोबाइल फोन बनाती और बेचती है। एक समय पर मोबाइल मार्केट का किंग बनी नोकिया अब Android Smartphone के बाजार में थोड़ा पिछड़ी नज़र आती है। नोकिया फैंस को अपनी ओर रिझाने का प्रयास करते हुए एचएमडी ग्लोबल ने एक बार फिर से नोकिया के पुराने आइकॉनिक मोबाइल फोन को नए अंदाज में पेश किया है। Nokia 2780 Flip लॉन्च हुआ है जो 4G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में आया है।

Show Full Article

Nokia 2780 Flip

नोकिया 2780 फ्लिप स्मार्टफोन दो डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन फोन को खोलने पर नज़र आती है तथा दूसरी फोन को बंद करने पर बाहर की तरह रहती है। फोन की प्राइमरी डिस्प्ले 2.7 इंच की है जो 320 x 240 क्यूवीजीए रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। इसी तरह Nokia 2780 Flip में 160 x 128 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.77 इंच की क्यूक्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है।

4g mobile phone Nokia 2780 Flip launched know price specifications details

Nokia 2780 Flip 4G Feature phone है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 215 चिपसेट पर रन करता है। यह प्रोसेसर काईओएस 3.1 के साथ मिलकर काम करता है। इस नोकिया मोबाइल फोन में 4 जीबी रैम मैमोरी दी गई है जो किसी लो बजट स्मार्टफोन के बराबर है। यह मोबाइल फोन 512एमबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है लेकिन साथ ही इसमें 32 जीबी की माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

4g mobile phone Nokia 2780 Flip launched know price specifications details

नोकिया 2780 फ्लिप में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ काम करता है। फोन को अनफोल्ड करने पर यह रियर कैमरे का काम करता है तथा फोल्ड करने पर इसे सेल्फी कैमरे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह नोकिया फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है तथा साथ ही इस मोबाइल में सभी गूगल सर्विसेज का इस्मेमाल किया जा सकता है।

4g mobile phone Nokia 2780 Flip launched know price specifications details

Nokia 2780 Flip में 3.5एमएम जैक के साथ ही अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 1,450एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 18 दिनों का स्टेंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखती है। नोकिया 2780 को रेड और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है तथा इसकी कीमत $89.99 यानी भारतीय करंसी अनुसार 7,000 रुपये के करीब है।

Key Specs

Nokia 8210 4G
Unisoc T107 | 48 MBProcessor
2.8 inches (7.11 cm) Display
0.3 MPRear camera
1450 mAh Battery
See Full Specs
Nokia 8210 4G Price
Rs. 3,849
Go To Store
Rs. 3,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here