सस्ते मोबाइल बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड टेक्नो अपनी स्पार्क सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो Tecno Spark 10C नाम के साथ लॉन्च होगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक अपने इस नए फोन का जिक्र आधिकारिक तौर पर नहीं किया है लेकिन यह टेक्नो मोबाइल कई अहम स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स के साथ Google Play Console पर लिस्ट हो गया है। आगे इसी सस्ते लो बजट फोन की जानकारी दी गई है।
Tecno Spark 10C
यह टेक्नो फोन गूगल प्ले कंसोल पर Tecno KI5k मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में बताया गया है कि यह डिवाईस 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो एचडी+ रेज्ल्यूशन वाली होगी तथा 320पीपीआई सपोर्ट करेगी। लिस्टिंग में मौजूद फोटो से साफ हुआ है कि इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी जाएगी।
Tecno Spark 10C स्मार्टफोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दिए जाने का खुलासा भी इस लिस्टिंग में हो गया है। गूगल प्ले कंसोल पर यह टेक्नो फोन 4जीबी रैम मैमोरी के साथ सामने आया है। हालांकि इसके और भी मैमोरी वेरिएंट्स मार्केट में उतारे जाने की पूरी उम्मीद है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 12 ओएस के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी और इंतजार किया जा रहा है।
Tecno Pop 7 Pro
आपको बता दें कि हाल ही में टेक्नो पॉप 7 प्रो इंडिया में लॉन्च हुआ है जिसके 2 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये और 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 7,299 रुपये है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
Tecno Pop 7 Pro में 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है जो 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 480निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह फोन IPX2 रेटिड है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह टेक्नो मोबाइल 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।