OnePlus 13s का खत्म हुआ इं​तजार! यह कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप मोबाइल फोन इस तारीख को होगा इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

वनप्लस ने जब से बताया है कि वह भारत में अपनी ’13’ सीरीज में एक और नया मोबाइल फोन जोड़ने जा रही है, तब से ही इंडियन मोबाइल यूजर OnePlus 13s का इं​तजार कर रहे हैं। वहीं आज अपने फैंस को तोहफा देते हुए कंपनी ने वनप्लस 13एस इंडिया लॉन्च अनाउंस कर दी है। OnePlus 13 और OnePlus 13R 5G फोन के बाद यह इस सीरीज में शामिल होने वाला तीसरा मॉडल होगा जिसकी लॉन्च डेट आप आगे पढ़ सकते हैं।

OnePlus 13s इंडिया लॉन्च डेट

कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि वनप्लस 13एस अगले महीने यानी जून की पहले सप्ताह में ही भारतीय बाजार में एंट्री ले लेगा। OnePlus 13s इंडिया लॉन्च डेट 5 जून तय हुई है। इस दिन कंपनी दोपहर के 12 बजे मोबाइल प्राइस और सेल डिटेल्स सहित वनप्लस 13एस पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी देगी। लीक व ऑफिशियल सोर्स के जरिये इस अपकमिंग वनप्लस 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुकी है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

OnePlus 13s प्राइस (लीक)

वनप्लस 13एस इस सीरीज के अन्य मॉडल्स की ही तरह हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रुप में लॉन्च होगा। इस मोबाइल को OnePlus 13R और OnePlus 13 के बीच में लाया जा सकता है जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से 60 हजार रुपये के बीच रखे जाने की उम्मीद है। OnePlus 13s का स्टार्टिंग प्राइस 49,999 रुपये और टॉप वेरिएंट का रेट 58,999 रुपये रखा जा सकता है। बताते चलें कि OnePlus 13R स्मार्टफोन 42,999 रुपये और OnePlus 13 5G फोन 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है।

OnePlus 13s स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.32″ 120Hz AMOLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 8 Elite
  • 16GB RAM + 512GB Storage
  • 80W Super Flash Charge
  • 6,260mAh Battery
  • 50MP+50MP Camera
  • 16MP Selfie Camera

oneplus-13s-design-colours-revealed

डिस्प्ले

वनप्लस 13एस 5जी फोन को 2640 × 1216 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.32-इंच की कॉम्पैक्ट FHD+ स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह फ्लैट स्टाइल वाली एमोलेड स्क्रीन हो सकती है जिसपर 1-120हर्ट्ज़ डायनामिक रिफ्रेश रेट, 1600निट्स ब्राइटनेस और 460PPI पिक्सल डेंसिटी मिलने की उम्मीद है। इसमें अंडर-स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

परफॉर्मेंस

कंपनी बता चुकी है कि OnePlus 13s 5G फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर पर लॉन्च किया जाएगा। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जिसमें 3.53GHz क्लॉक स्पीड वाला हेक्सा-कोर और 4.32GHz क्लॉक स्पीड वाला डुअल-कोर शामिल है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस अपकमिंग वनप्लस 5जी फोन में Adreno 830 GPU देखने को मिल सकता है। वनप्लस 13 5जी फोन इंडिया में 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 13एस 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा। इस मोबाइल के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर और 24mm फोकल लेंथ वाला 50 मेगापिक्सल का मेन वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 13s 5G फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए OnePlus 13s स्मार्टफोन को इंडिया में 6,260एमएएच बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। यह silicon-carbon electrode battery हो सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल फोन को 80वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक से लैस किया जा सकता है। पुख्ता तौर पर तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि यह शायद यह वनप्लस मोबाइल वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करेगा।

फीचर्स

वनप्लस 13एस 5जी फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और NFC जैसे विकल्प मिल सकते हैं। इनके साथ ही Infrared भी प्राप्त हो सकता है। फोन को पानी व धूल से बचाने के लिए कंपनी इसे IP67 या IP68 सर्टिफिकेशन के साथ पेश कर सकती है।

बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए इस फोन में सुपर लीनियर ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए जा सकते हैं जो डॉल्बी एटमॉस वाले होंगे। इस फोन में 3 माइक्रोफोन सेटअप मिल सकता है। वहीं नेविगेशन सपोर्ट के लिए इसमें Beidou, GPS, GLONASS, Galileo और QZSS जैसे मल्टी-बैंड GNSS सिस्टम इंटीग्रेट किए जा सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here