Realme C51 vs Redmi 12 : बेस्ट फोन अंडर ₹10000 में कौन है बेस्ट, देखें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

Join Us icon

रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Realme C51 लॉन्च किया है। यह मोबाइल फोन सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर लाया गया है जो 50MP Camera सपोर्ट करता है। मार्केट में रियलमी सी51 को Redmi 12 से सीधी टक्कर मिल रही है। रेडमी 12 का प्राइस 9,999 रुपये है और इसमें भी 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। ऐसे में कम कीमत वाला सस्ता मोबाइल फोन खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के सामने सवाल उठ सकता है कि रियलमी सी51 या रेडमी 12 में से कौन-सा स्मार्टफोन परचेज किया जाए। आगे हमने इन दोनों के प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन किया है जिसमें Realme और Redmi फोंस की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

Realme C51 वेरिएंटRealme C51 प्राइसRedmi 12 वेरिएंटRedmi 12 प्राइस
4GB RAM + 64GB Memory₹8,9994GB RAM + 128GB Memory₹9,999
6GB RAM + 128GB Memory₹11,499

Realme C51 प्राइस

रियलमी सी51 को सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन ने Mint Green और Carbon Black कलर में मार्केट में एंट्री ली है जिसे शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Redmi 12 प्राइस

रेडमी 12 दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं फोन के बड़े वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है और इसका रेट 11,499 रुपये है। यह फोन Jade Black, Pastel Blue और Moonstone Silver कलर में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सRealme C51Redmi 12
स्क्रीन6.74″ HD+ 90Hz Notch6.79″ FHD+ 90Hz Punch-Hole
प्रोसेसरUNISOC T612MediaTek Helio G88
मैमोरी8GB RAM (4GB + 4GB RAM)12GB RAM (6GB + 6GB RAM)
कैमरा50MP Dual Rear Camera50MP Triple Rear Camera
बैटरी33W 5,000mAh Battery18W 5,000mAh Battery

स्क्रीन

रियलमी सी51 स्मार्टफोन में 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉन नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180​हर्ट्ज़ टच सेंप​लिंग रेट सपोर्ट करती है। इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

रेडमी 12 4जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.79 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल एलसीडी स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह डिस्प्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है तथा यहां पर भी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है।

प्रोसेसर

realme C51 एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई टी एडिशन के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में UNISOC T612 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.82गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

Redmi 12 एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक हीलियो जी88 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी

रेडमी 12 में 6जीबी वचुर्अल रैम तकनीक मिलती है। यह टेक्नोलॉजी फोन की इंटरनल 6जीबी रैम के साथ मिलकर उसे 12जीबी तक बढ़ा देती है। वहीं फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे मैमोरी कार्ड के जरिये 1टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

रियलमी सी51 स्मार्टफोन में 8GB Dynamic RAM दी गई है। इसमें 4जीबी फिजिकल रैम और 4जीबी वचुर्अल रैम शामिल है। कंपनी ने अपने फोन में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी51 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एक 5पी लेंस है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/3.0 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाईट लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए realme C51 स्मार्टफोन एफ/2.22 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

रेडमी 12 4जी फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi 12 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी व चार्जिंग

पावर बैकअप रियलमी सी51 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल फोन 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

रेडमी 12 मोबाइल फोन की बात करें तो इसे भी 5,000एमएएच की तगड़ी बैटरी से लैस किया गया है। वहीं फोन बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

अन्य फीचर्स

realme C51 स्मार्टफोन में जहां UltraBoom speaker मिलता है वहीं Redmi 12 में IR Blaster दिया गया है। दोनों डिवाईस साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करते हैं। इनमें डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम जैक भी मिल जाता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here