किसका कैमरा ज्यादा कमाल, देखें OnePlus Nord 4 और Motorola Edge 50 से खींची फोटो तथा कंपैरिजन

Join Us icon

प्रीमियम कैटेगरी में अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसका कैमरा कमाल हो, तो Motorola Edge 50 या OnePlus Nord 4 आपको पसंद आ सकते हैं। दोनों का प्राइस 30 हजार से भी कम हैं तथा इनकी फोटोग्राफी बेहतरीन है। आगे हमने इन दोनों स्मार्टफोंस से खींची फोटो शेयर करते हुए कैमरा कंपैरिजन किया है जिसे पढ़कर आप समझ पाएंगे कि किसके कैमरे में क्या ताकत है।

कैमरा कंपैरिजन

स्मार्टफोनमेन बैक कैमरासेकेंडरी रियर कैमराथर्ड रियर सेंसरफ्रंट कैमरा
Motorola Edge 5050MP Sony LYT 700C OIS (ƒ/1.8)13MP Ultra-Wide (120° FoV)10MP Telephoto (3x Optical Zoom)32 Megapixel Selfie (ƒ/2.4)
OnePlus Nord 450MP Sony LYT 600 OIS (ƒ/1.8)8MP Ultra-Wide (112° FoV)मौजूद नहीं16 Megapixel Selfie (ƒ/2.4)

Daylight

मोटोरोला ऐज 50 स्मार्टफोन से खींची गई फोटो में शार्प टोन देखने को मिली है। वहीं वनप्लस नोर्ड 4 से क्लिक की गई फोटो में ‘येलो’ टोन नजर आ रही है। इस येलो टोन की वजह से फोटो कुछ सॉफ्ट ब्राइट हो गई है जो इसमें धुंधलेपन की छवि भी उत्पन्न कर रहा है। इसके सामने मोटोरोला की पिक्चर ज्यादा वायब्रेंट और रियल प्रतीत हो रही है।

Before image
Motorola Edge 50
After image
OnePlus Nord 4

उपर लगी फोटो में आप देख सकते हैं कि बिल्डिंग का रंग, पेड़ व घास का रंग तथा फांउटेन के नीचे बनी ब्लैक एंड येलो बॉर्डर का कलर दोनों फोंस में डिफरेंट कैप्चर हुआ है। मोटोरोला ऐज 50 में ये रंग उभर कर सामने आ रहे हैं जब्कि वनप्लस नोर्ड 4 में ये फीके लग रहे हैं।

विजेता : Motorola Edge 50

Ultrawide

मोटोरोला ऐज 50 का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वनप्लस नोर्ड 4 की तुलना में अपेक्षाकृत बड़ा है। इस फिल्ड ऑफ व्यू का अंतर फोटोज़ में भी दिखाई दिया है। बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन मोटो फोन से खींची गई फोटो में ज्यादा एरिया कवर हुआ है। Motorola मोबाइल में ब्लैक कलर बखूबी डार्क हुआ है लेकिन OnePlus में यह कुछ फेड रहा है।

Before image
Motorola Edge 50
After image
OnePlus Nord 4

उपर मौजूद कैमरा सैंपल पर गौर करें तो आपको डिटेलिंग में भी काफी फर्क दिखाई देगा। जमीन पर लगी घास हो या फिर दीवार पर टाइल्स मोटोरोला ऐज 50 ने इन्हें बेहतर तरीके से कैप्चर किया है। इसमें कलर्स भी सही आए हैं तथा पिक्चर भी शार्प लग रही है।

विजेता : Motorola Edge 50

Portrait

Motorola Edge 50 और OnePlus Nord 4 दोनों ही स्मार्टफोंस की पोर्ट्रेट फोटो शानदार हैं। लेकिन कंपैरिजन के हिसाब से देखें तो मोटोरोला मोबाइल फोन को नेचुरल कैप्चर कर रहा है जब्कि वनप्लस में ऑटो कलर एन्हांस हो रहा है। स्कीन टोन ऐज 50 में सही आ रही है लेकिन नोर्ड 4 में यह ओवर एक्सपॉज्ड लग रही है।

Before image
Motorola Edge 50
After image
OnePlus Nord 4

अगर डेप्थ इफेक्ट पर गौर करें तो इसमें वनप्लस नोर्ड 4 का रिजल्ट हमें मोटोरोला ऐज 50 से बेहतर लगा। उपर फोटो में सब्जेक्ट के हाथ और टीशर्ट को देखने पर महसूस होता है ​कि Edge 50 में ये ब्लर हो रही है तथा बैकग्राउंड में मिक्स हो रही है। वहीं Nord 4 ने ऐज को बेहद सटीकता से अलग किया है। अगर सिर्फ पोर्ट्रेट फोटो के हिसाब से देखें तो बोका/डेप्थ इफेक्ट वनप्लस का बेहतर है।

विजेता : OnePlus Nord 4

Selfie

मोटोरोला ऐज 50 के सेल्फी कैमरा से खींची गई फोटो में फेशियल डिटेल काफी रियल आती है। स्कीन कलर और टेक्चर हूबहू कैद करता है। वनप्लस नोर्ड 4 भी डिटेल परफेक्टली कैप्चर करता है लेकिन कंपैरिजन में यह मोटोरोला से मामूली सा पीछे रह जाता है।

Before image
Motorola Edge 50
After image
OnePlus Nord 4

मेन सब्जेक्ट जहां मोटोरोला फोन ने सटीक कैप्चर किया, वहीं बैकग्राउंड में कुछ ‘येलो’ टोन महसूस हुई। उपर वाली फोटो में घास के रंग पर नजर डालें तो ऐज 50 में यह कुछ पीली सी दिखाई पड़ रही है जब्कि नोर्ड 4 में रंग हरा आया है। इसी तरह मोटोरोला फोन ने जमीन पर पड़े सूखे पत्ते को भी हरी घास में मर्ज कर दिया है जब्कि वनप्लस में वह अलग दिखाई दे रहा है। बहरहाल सेल्फी बैकग्राउंड के लिए नहीं मेन सब्जेक्ट के लिए खींची जाती है, लिहाजा ऐजन 50 को बेहतर माना जाएगा।

विजेता : Motorola Edge 50

Night Photography

night mode off :

Before image
Motorola Edge 50
After image
OnePlus Nord 4

रात के वक्त इन दोनों फोंस से फोटो खींची गई तो वनप्लस नोर्ड 4 का रिजल्ट मोटोरोला ऐज 50 से काफी बेहतर आया। वनप्लस की फोटो ब्राइट और क्लियर थी। इसमें डिटेल्स भी ज्यादा आई तथा कलर्स भी बढ़िया कैप्चर हुए। वहीं मोटोरोला ऐज 50 ने फोटो को पिक्सलेट भी कर दिया तथा लाइट ग्लेर्स भी ज्यादा आई। नाइट मोड ऑफ करने पर मोटोरोला फोन डिटेल्स भी कम कैप्चर कर पाया है।

विजेता : OnePlus Nord 4

night mode on :

Before image
Motorola Edge 50
After image
OnePlus Nord 4

वनप्लस नोर्ड 4 और मोटोरोला ऐज 50 में जब नाइट मोड ऑन किया गया तो इनकी कैमरा ​काबिलियत में काफी बदलाव दिखाई दिया। Nord 4 से खींची गई फोटो अभी भी ब्राइट आई जिसमें डिटेलिंग भी अच्छी है। वहीं मोटोरोला के नाइट मोड ने कमाल का काम किया है। इसे ऑन करते ही फोन ने एक्स्ट्रा नॉइस को कम दिया तथा ह्यू और सेचुरेशन भी काफी बैलेंस्ड हो गए।

विजेता : Motorola Edge 50

स्पेसिफिकेशन्स कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सOnePlus Nord 4Motorola Edge 50
स्क्रीन6.7″ 1.5K 120Hz AMOLED6.7″ 120Hz pOLED Endless Edge
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 3Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 AE
ओएसOxygenOS 14 + Android 14MyUX + Android 14
रैम12GB LPDDR4X RAM8GB LPDDR4X RAM
स्टोरेज256GB UFS 4.0 Storage256GB UFS 2.2 Storage
बैक कैमरा50MP Sony LYT-600
+
8MP UltraWide Angle
50MP Sony LYT 700C + 13MP Ultrawide + 10MP Telephoto
फ्रंट कैमरा16MP Selfie Camera32MP Selfie Camera
चार्जिंग100W SUPERVOOC68W Turbo + 15W Wireless
बैटरी5,500mAh Battery5,000mAh Battery

कीमत कंपैरिजन

Motorola Edge 50 प्राइस

  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹27,999

मोटोरोला ऐज 50 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जिसमें 256जीबी मेमोरी मिलती है। इस मोबाइल की कीमत 27,999 रुपये है। यह मोटोरोला मोबाइल vegan leather फिनिश वाले Jungle Green और Peach Fuzz कलर में तथा vegan suede फिनिश वाले Koala Grey कलर में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord 4 प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹29,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹32,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage – ₹35,999

वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज पर 29,999 रुपये में तथा 256जीबी मेमोरी में 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं सबसे बड़े 12जीबी+256जीबी का प्राइस 35,999 रुपये है। यह वनप्लस स्मार्टफोन Mercurial Silver, Obsidian Midnight और Oasis Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

किसका कैमरा ज्यादा कमाल?

इस बात में कोई दो राय नहीं कि मोटोरोला ऐज 50 और वनप्लस नोर्ड 4 दोनों ही स्मार्टफोंस का कैमरा बेहतरीन काम करता है। दोनों में शानदार फोटो खींची जा सकती है। लेकिन अब बारीकियों से कंपैयर करें तो दिन के समय में मोटोरोला ऐज 50 का कैमरा वनप्लस नोर्ड 4 पर भारी पड़ता है। इसकी डिटेलिंग अच्छी है तथा अगर आप नेचुरल फोटोज़ पसंद करते हैं तो Motorola परफेक्ट है।

लेकिन वहीं जब पोर्ट्रेट फोटोग्राफी की बारी आई तो यहां OnePlus Nord 4 ने चौकाया है। इसने फोटो को बिल्कुल ओरिजनल कैप्चर तो नहीं किया है लेकिन इसका डेप्थ/बोका इफेक्ट मोटोरोला से बेहतर है। इसी तरह नाइट फोटोग्राफी में दोनों ही फोन सही काम करते हैं, मोटोरोला का ‘नाइट मोड’ इसका रक्षक साबित हुआ है। कुल मिलाकर यहां खराब कोई नहीं है, आप अपनी ब्रांड की चाहत के हिसाब से कोई भी फोन चुन सकते हैं। दोनों ही निराश नहीं करेंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here