
आज भी बहुत सारे ऐसे यूजर्स हैं, जो कैमरा फीचर के आधार पर फोन खरीदना पसंद करते हैं। कैमरा फीचर्स अच्छे हैं, तो फिर आप न सिर्फ अपने यादगार पलों को खूबसूरत तरीके से कैप्चर कर पाएंगे, बल्कि इनकी मदद से रील्स और वीडियो बनाना भी आसान हो जाता है। हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड करना हो या फिर रात के दौरान शॉट्स क्लिक करने हों, आपका फोन यह सब काम बड़ी आसानी से कर सकता है। यहां हम आपको बेहतरीन कैमरा फोन (sabse best camera phone) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो DXOMARK के आंकड़ों पर आधारित है। हालांकि इस लिस्ट में मौजूद कुछ फोन भारत में लॉन्च हो चुके हैं, तो कुछ फोन होने वाले हैं।
सबसे बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन (मार्च 2025)
स्मार्टफोन | DXOMARK कैमरा रेटिंग |
Huawei Pura 70 Ultra | 163 |
Google Pixel 9 Pro XL | 158 |
Honor Magic 6 Pro | 158 |
Apple iPhone 16 Pro Max | 157 |
Apple iPhone 16 Pro | 157 |
Huawei Mate 60 Pro+ | 157 |
Oppo Find X8 Pro | 157 |
Oppo Find X7 Ultra | 157 |
Huawei P60 Pro | 156 |
Apple iPhone 15 Pro Max | 154 |
Apple iPhone 15 Pro | 154 |
Google Pixel 9 | 154 |
Google Pixel 8 Pro | 153 |
OPPO Find X6 Pro | 153 |
Xiaomi 15 Ultra | 153 |
Huawei Pura 70 Ultra
DXOMARK कैमरा रेटिंग : 163
DXOMARK की कैमरा रेटिंग के आधार पर इस समय Huawei Pura 70 Ultra बेस्ट कैमरा फोन है। इसका कैमरा स्कोर 163 है। फोन में 1-इंच मेन रिट्रैक्टेबल सेंसर और f/1.6 से f/4.0 के वेरिएबल अपर्चर है। इसकी वजह से कैमरा बेहतर रिजल्ट प्रदान करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP प्राइमरी, 50MP टेलीफोटो और 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 40MP अल्ट्रावाइड सेंसर है। वहीं फ्रंट में 13MP का कैमरा है, जो एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर से लैस है।
उपलब्धताः Huawei Pura 70 Ultra अभी चीन में उपलब्ध है। भारत में फोन को कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी सटीक जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
Google Pixel 9 Pro XL
DXOMARK कैमरा रेटिंग : 158
Google अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए मशहूर है और Pixel 9 Pro XL इसमें किसी भी तरह से कम नहीं है। इसका वाइड फील्ड ऑफ व्यू प्रभावित करता है। कलर्स, कॉन्ट्रास्ट, डायनामिक रेंज सब कुछ शानदार है। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह इस तरह हैः
- प्राइमरी कैमरा: 50-मेगापिक्सल का Octa PD वाइड सेंसर, f/1.7 अपर्चर
- सेकेंडरी कैमरा: 48-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, OIS के साथ, f/2.8 अपर्चर
- टेर्शियरी कैमरा: 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, ऑटो-फोकस के साथ, f/1.7 अपर्चर
- सेल्फी कैमरा: 42-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, ऑटो-फोकस के साथ, f/1.7 अपर्चर
- वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता: 8K तक, 30fps पर
अगर आपको लगता है कि मेन कैमरा काफी वाइड है, तो अल्ट्रा-वाइड कैमरा एक कदम और आगे है। हां, इसमें चीजें थोड़ी स्ट्रेच हो जाती हैं, लेकिन नॉइज की कमी काबिल-ए-तारीफ है। टेलीफोटो लेंस 5x जूम पर भी शार्प तस्वीरें खींचता है। लो लाइट में यह कैमरा अच्छी तरह से काम करता है और नॉइज को नियंत्रित रखता है। अब बात करें सेल्फी कैमरा की, तो यह वाकई एक गेम-चेंजर है। यह मेरे चेहरे के हर छोटे-से-छोटे डिटेल को कैप्चर करता है।
उपलब्धताः Pixel 9 Pro XL फोन खरीदने के लिए भारत में उपलब्ध है।
Honor Magic 6 Pro
DXOMARK कैमरा रेटिंग : 158
ऑनर का Honor Magic 6 Pro फोन DXOMARK कैमरा रेटिंग में दूसरे नंबर पर है। इस फोन की DXOMARK कैमरा रेटिंग 158 है। फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 180MP टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है, जो मैक्रो शॉट्स कैप्चर करने के लिए ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है। वहीं फोन के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा है।
उपलब्धताः Honor Magic 6 Pro अभी भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Apple iPhone 16 Pro Max
DXOMARK कैमरा रेटिंग : 157
iPhone 16 Pro Max में अल्ट्रा-वाइड कैमरा अब 48MP पर अपग्रेड हो गया है, जिससे बड़ी डिस्प्ले और बैटरी के साथ कैमरा भी बेहतर हुआ है। टेलीफोटो कैमरा अभी भी 12MP पर है, लेकिन उम्मीद है कि अगले साल प्रो मॉडल्स में ट्रिपल 48MP सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें नया 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। कैमरा कंट्रोल में जूम और मोड्स के बीच स्विच करना बहुत आसान है। इसमें एक नया 48MP फ्यूजन कैमरा है, जो डाटा को पहले से दो गुना तेजी से प्रोसेस कर सकता है, जिससे शटर लैग नहीं होता। दिन की रोशनी में इसकी तस्वीरें शानदार आती हैं। इस साल नई फोटोग्राफिक स्टाइल्स का फीचर है, जिसमें रंग और टोन को रियल-टाइम में एडजस्ट किया जा सकता है। iPhone 16 Pro Max कैमरा के स्पेसिफिकेशंस कुछ इस तरह से हैः
कैमरा: 48MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP टेलीफोटो कैमरा
वीडियो: नई ऑडियो मिक्स फीचर के साथ रिकॉर्डिंग
सपोर्ट: 4K 120fps Dolby Vision
सेल्फी कैमरा: 12MP कैमरा
उपलब्धताः iPhone 16 Pro Max खरीदारी के लिए भारत में उपलब्ध है।
Apple iPhone 16 Pro
DXOMARK कैमरा रेटिंग : 157
iPhone 16 Pro का कैमरा iPhone 15 Pro के मुकाबले भी कई नए और महत्वपूर्ण सुधार के साथ है। इसके मुख्य कैमरे में 48-मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन तो वही है, लेकिन बड़ा सेंसर अब ज्यादा रोशनी कैप्चर कर सकता है और 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है। अल्ट्रा-वाइड कैमरा अब 48-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है, जिससे मैक्रो शॉट्स लेना संभव हो गया है। 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा अब 5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है, जो पहले सिर्फ iPhone 15 Pro Max में उपलब्ध था। iPhone 16 Pro का कैमरा विभिन्न लाइट कंडीशंस में नेचुरल कलर्स के साथ डिटेल्ड तस्वीरें देता है। खासकर दिन की रोशनी में ली गई तस्वीरें शार्प और कलर-एक्यूरेट होती हैं। HDR और फेसियल टोन बहुत संतुलित हैं। लो-लाइट में थोड़ी बहुत ओवरसैचुरेशन हो सकती है, लेकिन कुल मिलाकर परफॉर्मेंस काफी प्रभावशाली है। पोर्ट्रेट शॉट्स में बेहतरीन बोकेह इफेक्ट और एज डिटेक्शन देखने को मिलता है। 5x जूम की मदद से चेहरे की टोन और बारीक डिटेल्स बेहतरीन आती हैं। लो-लाइट में भी पोर्ट्रेट मोड ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 12MP का सेल्फी कैमरा भी शानदार स्किन टोन के साथ लो-लाइट में शार्प तस्वीरें खींचता है। iPhone 16 Pro का असली ताकत स्टिल फोटोग्राफी से भी आगे है। 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग वीडियो क्रिएटर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
उपलब्धताः iPhone 16 Pro खरीदारी के लिए भारत में उपलब्ध है।
Huawei Mate 60 Pro+
DXOMARK कैमरा रेटिंग : 157
टॉप कैमरा फोन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर Huawei Mate 60 Pro+ है। फोन की DXOMARK कैमरा रेटिंग 157 है। यह फोन भी दमदार कैमरा फीचर से लैस है। इसमें भी रियर पैनल पर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें OIS के साथ 48MP प्राइमरी, 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 40MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है। Huawei Mate 60 Pro+ फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से 4K 60FPS तक वीडियो शूट कर सकता है।
उपलब्धताः Huawei Mate 60 Pro+ अभी खरीदारी के लिए भारत में उपलब्ध नहीं है।
Oppo Find X8 Pro
DXOMARK कैमरा रेटिंग : 157
ओपो का फाइंड एक्स सीरीज अपने बेहतरीन कैमरा स्पेसिफिकेशन के लिए जाना जाता है और इस कड़ी में Find X8 Pro भी एक दमदार फोरन साबित होता है। इसमें आपको क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो LYT808 OIS सेंसर से लैस है। इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल 50 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो लेंस है जो LYT600 सेंसर के साथ आता है। वहीं कंपनी ने 50 मेगापिक्सल IMX858 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया है। चार कैमरों के कॉम्बिनेशन से बना यह फोन दमदार रिजल्ट देता है। वहीं फ्रट में 32 मेगापिक्सल IMX615 सेंसर उपलब्ध है।
फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 6.78-इंच एमोलेड डिसप्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits ब्राइटनेस और 3840Hz डिमिंग के साथ आता है। वहीं यह फोन 3 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर पर काम करता है जो बेहद ही दमदार है। यह फोन 16जीबी की रैम मैमोरी के साथ आता है और इसमें 512जीबी की स्टोरेज है। पावर बैकअप के लिए 5,910एमएएच सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी है जो 80वॉट वायर्ड और 50वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
उपलब्धताः Oppo Find X8 Pro खरीदारी के लिए भारत में उपलब्ध है।
Oppo Find X7 Ultra
DXOMARK कैमरा रेटिंग : 157
बेस्ट कैमरा फोन की लिस्ट में चौथे नंबर पर Oppo Find X7 Ultra है। फिलहाल फोन को चीन में लॉन्च किया है। इसकी DXOMARK कैमरा रेटिंग 157 है यानी Huawei Mate 60 Pro+ के बराबर। फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो इसमें 50MP का Sony LYT 900 प्राइमरी लेंस f/1.8 अपर्चर के साथ मिलता है, जो 1-इंच सेंसर साइज OIS, 7P लेंस के साथ आता है। इसके साथ f/2.0 अपर्चर OIS, 5P लेंस वाला 50MP का Sony LYT 600 अल्ट्रावाइड लेंस, f/2.6 अपर्चर, OIS, 3x ऑप्टिकल जूम से लैस 50MP का सोनी IMX 890 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और f/4.3 अपर्चर 50MP का 120x डिजिटल जूम Sony IMX 858 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 6x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर, 5P लेंस के साथ 32MP फ्रंट कैमरा है।
उपलब्धताः Oppo Find X7 Ultra फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है।
Huawei P60 Pro
DXOMARK कैमरा रेटिंग : 156
Huawei P60 Pro फोन बेस्ट कैमरा फोन की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। फोन की DXOMARK कैमरा रेटिंग 156 है। फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो Huawei P60 Pro में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP टेलीफोटो कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है। वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें सुपर मैक्रो, स्टोरी क्रिएटर, डुअल-व्यू वीडियो, 4D प्रेडिक्टिव फोकस, कैप्चर स्माइल्स और लाइट पेंटिंग जैसे कैमरा फीचर शामिल हैं।
उपलब्धताः Huawei P60 Pro फोन अभी खरीदारी के लिए भारत में उपलब्ध नहीं है।
Apple iPhone 15 Pro Max
DXOMARK रेटिंग: 154
Apple iPhone 15 Pro Max भी टॉप 10 कैमरा फोन की लिस्ट में शामिल है। इसकी DXOMARK रेटिंग 154 है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है जो 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। इसके साथ फ्रंट में डायनामिक आइलैंड के भीतर 12MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, रियर और सेल्फी दोनों कैमरों का उपयोग करके 4K 60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
उपलब्धताः Apple iPhone 15 Pro Max भारत में उपलब्ध है। इसके बेस वैरियंट की कीमत ऐपल स्टोर पर 159900 रुपये है।
Apple iPhone 15 Pro
DXOMARK रेटिंग: 154
iPhone 15 Pro बेस्ट कैमरा फोन की लिस्ट में 7वें नंबर पर है। इसकी भी DXOMARK रेटिंग मैक्स वैरियंट की तरह 154 है। इसमें आपको 48MP प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें रियर और सेल्फी दोनों कैमरों का उपयोग करके 4K 60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
उपलब्धताः Apple iPhone 15 Pro भारत में उपलब्ध है। इसके बेस वैरियंट की कीमत ऐपल स्टोर पर
134900 रुपये है।
Google Pixel 9
DXOMARK रेटिंग: 154
Pixel 9 के मुख्य रियर कैमरा में पिछले साल वाला ही सेंसर है, लेकिन नया 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा जोड़ा गया है, जो Pro मॉडल्स में भी आता है। फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस जोड़ा गया है, लेकिन सेंसर वही है। Pixel 9 में Pro मोड की कमी बनी हुई है, जो थोड़ा निराशाजनक है। Pixel 9 का मुख्य कैमरा बेहतरीन दिन की रोशनी में फोटो खींचता है। इसमें अच्छी डिटेल्स, डायनामिक रेंज, एक्यूरेट व्हाइट बैलेंस और एक्सपोजर मिलता है। तस्वीरों में Pixel की खास कॉन्ट्रास्ट लुक होती है, जिसमें शैडोज हल्के डार्क होते हैं और कलर नेचुरल लगते हैं। iPhone 15 की तरह तस्वीरें ज्यादा वॉर्म नहीं होतीं। स्किन के कलर भी नेचुरल दिखते हैं। Pixel 9 में 2x डिजिटल जूम है, जो दिन की रोशनी में शार्प और डिटेल्ड तस्वीरें देता है। हालांकि पोर्ट्रेट फोटो में ज्यादा ब्लर हो जाता है, जिससे लोगों की फोटो इतनी अच्छी नहीं लगती। नया 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर मैक्रो फोटोग्राफी की सुविधा देता है, जिससे 15mm तक क्लोज-अप तस्वीरें ली जा सकती हैं। मुख्य और अल्ट्रावाइड कैमरा के कलर में अच्छी कंसिस्टेंसी है। लो-लाइट में मुख्य कैमरा अच्छा परफॉर्म करता है। नाइट साइट के साथ अब 3 सेकंड में बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। Pixel का एस्ट्रोफोटोग्राफी मोड अब भी सबसे अच्छा है। सेल्फी कैमरे में ऑटोफोकस से बेहतर रिजल्ट मिलते हैं, डिटेल्स और रंग भी सटीक हैं। Pixel 9 तीनों कैमरों से 4K 60fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और इसमें 10-बिट HDR रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी है। Google Pixel 9 के कैमरा फीचर्स कुछ इस तरह हैंः
- मुख्य रियर कैमरा: 50-मेगापिक्सल, f/1.68, OIS, Octa PD
- अल्ट्रावाइड कैमरा: 48-मेगापिक्सल, f/1.7, Quad PD, 123° FoV
- सेल्फी कैमरा: 10.5-मेगापिक्सल, f/2.2, ऑटोफोकस, 95° FoV, Dual PD
उपलब्धताः Pixel 9 खरीदारी के लिए भारत में उपलब्ध है।
Google Pixel 8 Pro
DXOMARK रेटिंग: 153
Google Pixel 8 Pro भी एक बेहतरीन कैमरा फोन है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो डुअल-पिक्सल PDAF, मल्टी-जोन लेजर AF और OIS को सपोर्ट करता है। इसके साथ 48MP टेलीफोटो सेंसर है जो हार्डवेयर का उपयोग करके 5x जूम तक जाता है। इसके अलावा, 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी है। सेल्फी के लिए फोन में 10.5MP का कैमरा दिया गया है।
उपलब्धताः Google Pixel 8 Pro भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इसके बेस वैरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 98,999 रुपये है।
OPPO Find X6 Pro
DXOMARK रेटिंग: 153
OPPO Find X6 Pro भी एक बेस्ट कैमरा फोन है, जिसकी DXOMARK रेटिंग 153 है। फोन के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से 4K 60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
उपलब्धताः OPPO Find X6 Pro भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं है।
Xiaomi 15 Ultra
DXOMARK रेटिंग: 153
Xiaomi 15 Ultra को कंपनी ने Leica इंटीग्रेशन के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। फोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा है जो Sony LYT900 सेंसर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही आपको 200 मेगापिक्सल Samsung HP9 लेंस, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस का साथ मिल जाता है। यह फोन 100mm तक की फोकल लेंथ और 115-डिग्री तक का फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। वहीं पोट्रेट के लिए और भी कई ऑप्शन मिल जाते हैं। कंपनी ने 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ इसे पेश किया है।
रही बात परफॉर्मेंस की तो कंपनी ने इसे स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट के साथ पेश किया है जो 3 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना है। वहीं फोन में 5,410mAh की बैटरी 90W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है। फोन में 2670 × 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3200निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
उपलब्धताः Xiaomi 15 Ultra भारत में खरीदारी 11 मार्च से उपलब्ध है।
सवाल-जवाब
डीएक्सओमार्क (DXOMARK) क्या है?
DXOMARK फ्रांस स्थित एक स्वतंत्र बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म है, जो स्मार्टफोन के कैमरे, ऑडियो, डिस्प्ले और बैटरी क्षमताओं की रेटिंग के लिए वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करता है। हाल ही में कंपनी ने वायरलेस स्पीकर की रेटिंग भी शुरू कर दी है। DXOMARK ने 2008 में कैमरा सेंसर और लेंस का विश्लेषण करके अपने सफर की शुरुआत की थी। बाद में कंपनी ने स्मार्टफोन और अन्य मोबाइल उपकरणों का परीक्षण शुरू किया और 2012 में DXOMARK मोबाइल पेश किया, जिसे बाद में DXOMARK कैमरा नाम दिया गया।
DXOMARK स्कोर क्या है?
DXOMARK कई टेस्ट के आधार पर पर स्कोर देता है। दिलचस्प बात यह है कि ओवरऑल स्कोर प्राप्त करने के लिए वे सभी टेस्ट के सभी स्कोर को नहीं जोड़ते हैं, बल्कि कंपनी के पास इसके लिए अपना अनूठा तरीका मौजूद है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि ओवरऑल स्कोर कैसे निर्धारित किया जाता है।
क्या मुझे अच्छी तस्वीरें खींचने के लिए महंगे फोन की आवश्यकता है?
आमतौर पर हाई-एंड फोन ओवरऑल बेहतर तस्वीरें कैप्चर करता है। आपको सस्ते और किफायती स्मार्टफोन के साथ भी बेहतर तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए फोटोग्राफी का नॉलेज होना जरूरी है।
क्या अधिक मेगापिक्सल वाले फोन बेहतर तस्वीरें लेते हैं?
नहीं, अधिक मेगापिक्सल का मतलब यह नहीं है कि फोन बेहतर तस्वीरें खींचेगा। हालांकि इमेज में अधिक डिटेल हो सकते हैं। बेहतर आउटपुट इमेज को क्लिक करने के बाद फोन की प्रोसेसिंग पर निर्भर करता है, जो अलग-अलग फोन में भिन्न हो सकता है।