ऑनलाईन ऑर्डर किए थे सेब, साथ में मुफ्त मिला Apple iPhone SE

Join Us icon

पहला सवाल, आपके घर में सब्जियां कौन खरीदता है ? अगर आपको पता चले कि ऑनलाईन सब्जियां ऑर्डर करने पर Apple iPhone SE गिफ्ट में मिल सकता है तो आपका रिऐक्शन क्या होगा ? अरे! सिर्फ iPhone SE ही नहीं बल्कि इसके साथ-साथ Samsung Galaxy Tab A7 और Nokia फोंस भी सब्जियों के साथ मुफ्त में मिलते हो तो ? आपको बता दें कि ऐसा सच में हुआ है और ऑनलाईन सब्जियां खरीदने पर एक शख्स को सब्जियों के थैले में Apple iPhone SE मुफ्त में मिला है। ‘काश.. ऐसा हमारे साथ भी हुआ होता’ ऐसा सोच लेना लेकिन ऐसा कैसे और किसके साथ हुआ है पहले वो आगे पढ़ लो।

कुछ ऐसे मिला सरप्राइज

सबसे पहले तो आपको बता दें कि ज्यादा जलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह फ्री आईफोन गिफ्ट मिलने का मामला इंडिया का नहीं बल्कि इंग्लैंड का है। विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 50 साल के एक व्यक्ति ने ऑनलाईन तरीके से एक ग्रासरी स्टोर पर कुछ सब्जियां ऑर्डर की थी। यह एक ‘क्लिक एंड कलेक्ट’ ऑर्डर था, जिसमें पहले अपनी जरूरत की सब्जी इत्यादि ऑर्डर कर दी जाती है जिसे स्टोर वाले ग्राहक का थैले पहले से ही रेडी करके पैक कर सके और बाद में ग्राहक बिना समय खराब करे, सीधे उस सब्जी वाले झोले को उठाकर चला जाए।

50 year old man got free apple iphone se in the grocery basket

निक जेम्स नाम के इस 50 साल के व्यक्ति ने ऐसे ही स्टोर पर सब्जियां ऑर्डर की थी जिनमें सेब भी शामिल थे। जब निक स्टोर पर से सब्जियों का थैला उठा लाया तो उसने देखा के उन सब्जियों व सेब के बीच में एक Apple फोन का बॉक्स भी रखा है। जब निक से पैकेट को ध्यान के खोलकर देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि वह iPhone SE था। पहले निक को लगा कि यह कोई मजाक है और फोन का बॉक्स खाली है, लेकिन बाद में उसने पाया है कि सेब के बीच में रखा वह असली का एप्पल आईफोन एसई फोन ही था। यह भी पढ़ें : छोटी सी गलती ने दिया लाखों का फायदा, देखें कैसे Logo की खामी ने 3 गुना बढ़ा दी Apple iPhone की कीमत

यह था फ्री वाला फंडा

दरअसल निक ने जिस ग्रासरी स्टोर से फल व सब्जियां ऑर्डर की थी, वहां पर पहले से ही कंपनी द्वारा ऑफर लागू किया गया था। इस ऑफर के तहत कुछ लकी ग्राहकों को फल व सब्जियां खरीदने पर Apple iPhone SE के साथ ही Samsung Galaxy Tab A7 और Nokia डिवाईस भी गिफ्ट के तौर पर मुफ्त में दिए जा रहे थे। इस स्कीम का लाभ अनजाने में ही निक को मिल गया।

निक ने सेब के साथ मिले एप्पल फोन की फोटो को ट्वीटर हैंडल पर शेयर भी किया है। निक से इस ऑफर को चलाने वाली कंपनी को धन्यवाद बोला है और साथ ही यह भी कहा है कि यह Apple iPhone SE वह खुद नहीं रखेगा बल्कि अपने छोटे बेटे को बतौर उपहार देगा। हॉं, तो आपको फ्री एप्पल फोन मिलेगा या नहीं यह तो हम नहीं बता सकते लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि एप्पल खाते रहिए हेल्थ का फायदा जरूर होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here