
Realme अपने फ़ैन्स के लिए Realme fan Festival 2022 सेल लेकर आया है। इस सेल के दौरान रियलमी के स्मार्टफोन, इयरबड्स और स्मार्टवॉच पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। रियलमी की यह सेल 24 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगी। इस सेल का बेनिफिट रियलमी इंडिया की वेबसाइट के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर शॉपिंग कर लिया जा सकता है। रियलमी फैन फेस्टिवल 2022 सेल के दौरान realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन में जबरदस्त डील मिल रही है। रियलमी में चल रही सेल के दौरान इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां हम आपको realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन पर मिल रही डील, डिस्काउंट, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
realme 9 Pro 5G ऑफर्स
realme 9 Pro 5G स्मार्टफ़ोन में 18,999 रुपये की शुरुआती क़ीमत में आता है। रियलमी के इस फ़ोन के प्रीपेड पेमेंट पर कंपनी सीधे 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफ़र कर रही है। इस ऑफ़र के साथ रियलमी के इस स्मार्टफ़ोन को 16,999 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। रियलमी का यह फ़ोन दो वेरिएंट में आता है। यह फ़ोन फ़ोन के सभी वेरिएंट पर उपलब्ध है। फ़ोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम के साथ आता है, जिसकी क़ीमत 20,999 रुपये है। इस फ़ोन को तीन कलर – ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर में ख़रीदा जा सकता है।
realme 9 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच का FHD+ IPS LCD पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Realme के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। यह भी पढ़ें : Oneplus 10T Durability Test : चॉकलेट की तरह टूट गया वनप्लस का महंगा OnePlus 10T स्मार्टफोन, देखें वीडियो
रियलमी के इस फ़ोन में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर रन करता है।




















