50MP Camera और 5,000mAh battery के साथ 29 अप्रैल को लॉन्च होगा Poco M4 5G, कीमत होगी बजट में

Join Us icon

Poco M4 5G को आखिरकार भारतीय मार्केट में 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस बात की घोषणा कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। साथ ही कंपनी ने मीडिया इनवाइट जारी कर इस अपकमिंग बजट फोन की लॉन्चिंग की डेट की पुष्टि की है। इसके अलावा ब्रांड वैश्विक बाजार में पोको एफ4 जीटी को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो कि कंपनी का मिड-रेंज प्रीमियम फोन होगा। हालांकि यह भारत में कब आएगा इस पर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आइए आगे जानते हैं अब तक पोको एम4 5जी के बारे में क्या कुछ जानकारी सामने आई है।

Poco M4 5G इंडिया लॉन्च डेट

Poco M4 5G स्मार्टफोन के बार में अबतक जानकारी सामने आई है कि भारत में इसे 12,000 रुपये की कीमत के आस-पास पेश किया जाएगा। फोन को 29 अप्रैल को ई-कॉमर्स के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा। साथ ही ट्विटर पर पोस्ट किए गए टीज़र में डिज़ाइन का खुलासा हुआ किया गया है। इससे पता चलता है कि Poco M4 में पीछे की तरफ केवल दो कैमरे होंगे। हालांकि, कंपनी ने हैंडसेट का फ्रंट नहीं दिखाया है। चूंकि यह एक बजट फोन है, इसमें पोको एम3 के समान वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले डिज़ाइन हो सकता है। टीजर के अनुसार नया पोको फोन दो कलर: पीले और नीले रंग में पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 108MP Camera और 67W Fast Charging के साथ पावरफुल POCO X4 Pro 5G फोन टेक मार्केट में हुआ लॉन्च

Poco M4 5G की लीक स्पेसिफिकेशन्स

पोको का यह स्मार्टफोन 6.58-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसका रेजलूशन Full HD+ होगा। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। पोको के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP मेगापिक्सल का है। फोन में 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। पोको के इस स्मार्टफोन में अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस नहीं दिया जाएगा।

POCO M4 Launch Date Specs Price revealed leak

पोको के इस फ़ोन में सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। पोको का यह फ़ोन 4GB/ 6GB रैम के साथ 64GB/ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। पोको का यह फोन Android 12 पर रन करेगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Civi 1S स्मार्टफोन 64MP कैमरा, Snapdragon 778G Plus प्रोसेसर और शानदार डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो

लीक स्पेसिफिकेशन्स पर गौर करें तो पता चलता है कि पोको का यह स्मार्टफोन Redmi Note 11E का रिब्रांड वर्जन है। शाओमी का यह स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में जापान में लॉन्च होगा। पोको का यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। पोको का यह बजट स्मार्टफोन 3.5mm हेडफोन जैक और प्लास्टिक बिल्ड के साथ लॉन्च किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here