
Redmi 10 2022 को आखिरकार Xiaomi द्वारा लो बजट कैटेगरी में पेश कर दिया गया है। यह डिवाइस पिछले साल सिंतबर में लॉन्च किए गए Redmi 10 Prime का ही ट्रिम्ड-डाउन (छोटा वर्जन) वेरिएंट हैं। वहीं, हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए Redmi 10C के रिब्रांडेड हैंडसेट के तौर पर इंडिया लाया गया है। फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.71-इंच FHD+ display, Snapdragon 680, 128GB स्टोरेज और 50MP primary camera दिया गया है। आइए आगे आपको इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल की जानकारी देते हैं।
Redmi 10 2022 का डिजाइन
Redmi 10 स्मार्टफोन को वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इस फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का है, जिसमें टेक्चर डिजाइन दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Civi 2 स्मार्टफोन Snapdragon 778G+ चिपसेट के साथ जल्द लॉन्च होगा लॉन्च, जानें क्या-क्या होगा खास
Redmi 10 2022 की स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 10 में 6.71-इंच एचडी+ एलसीडी डिसप्ले दिया गया है, जिसके साथ 1,500 x 720 पिक्सल रिजोल्यूशन मौजूद है। वहीं, फोन की डिसप्ले में Corning Gorilla Glass layer है जो इसके फ्रंट पैनल को मजबूत बनाती है। साथ ही फोन में Qualcomm Snapdragon 680 SoC दिया गया है जो कि Adreno 610 GPU के साथ आता है। वहीं, इस चिपसेट को पावर देने के लिए फोन में 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आगे बढ़ा सकते हैं। वहीं, डिवाइस में 2GB की वर्चुअल रैम दी गई है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12 और Xiaomi 12X की दमदार फीचर्स के साथ ग्लोबल मार्केट में हुई एंट्री
ऑप्टिक्स की बात करें तो, Redmi 10 2022 में पीछे की तरफ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5MP का सेंसर है।
हैंडसेट एंड्रॉइड 11 आधारित MIUI 13 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर कार्य करता है। वहीं, कनेक्टिविटी फीचर में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। साथ ही हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी है और इसमें 18W स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें रबराइज्ड सील्स और स्प्लैश रेजिस्टेंस सपोर्ट भी है। इसे भी पढ़ें: आ गया Xiaomi का एक और कम कीमत वाला सस्ता स्मार्टफोन Redmi 10C, शॉपिंग साइट हुआ उपलब्ध
लेटेस्ट वीडियो
Redmi 10 2022 price और sale
Redmi 10 2022 को कंपनी ने दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। डिवाइस के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 10,999 और 6GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस Rs 12,999 है। इसके अलावा हैंडसेट Blue और Black कलर ऑप्शन में ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Mi.com, रिटेल आउटलेट्स और Mi Home Stores पर सेल किया जाएगा। इस डिवाइस की सेल 24 मार्च को दोपहर 12 बजे से की जाएगी। इसके अलावा कंपनी इस फोन के साथ HDFC Credit card और EMI ट्रांजैक्शन पर Rs 1,000 का डिस्काउंट दे रही है।