
वीवो ने सितंबर 2024 में अपनी ‘वी’ सीरीज के तहत Vivo V40e 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया था। फोन में दिया गया 50MP Selfie Camera इस मोबाइल की सबसे बड़ी यूएसपी है जो इसे बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन में से एक बनाता है। इस मिड बजट स्मार्टफोन को अब 3 हजार रुपये से भी ज्यादा की छूट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है और इसके लिए किसी भी स्पेशल बैंक क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Vivo V40e प्राइस और ऑफर
Vivo V40e 5G | लॉन्च प्राइस | सेलिंग प्राइस | डिस्काउंट |
8GB RAM + 128GB Storage | ₹28,999 | ₹26,999 | ₹2,000 |
8GB RAM + 256GB Storage | ₹30,999 | ₹27,260 | ₹3,739 |
- वीवो वी40ई 5जी फोन 8जीबी रैम के साथ 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।
- मोबाइल 128GB वेरिएंट 28,999 रुपये में तथा 256GB वेरिएंट 30,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था।
- पहले 128जीबी स्टोरेज की बात करें तो यह वेरिएंट 26,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।
- यानी Vivo V40e 128GB पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट प्राप्त हो रहा है।
- वहीं 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन पर 27,260 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- Vivo V40e 256GB पर 3,739 रुपये की छूट दी जा रही है।
गौर करने वाली है कि यह फोन का सेलिंग प्राइस है जिसके लिए किसी भी स्पेशल बैंक कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोई भी व्यक्ति Vivo V40e 5G फोन को डिस्काउंटेड रेट पर खरीदा जा सकता है। शॉपिंग साइट अमेजन सस्ता वीवो फोन खरीदने के लिए तथा डील की डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें
Vivo V40e स्पेसिफिकेशन्स
- 6.77″ 3D Curved Display
- Mediatek Dimensity 7300
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 50MP Selfie Camera
- 50MP Dual Rear Camera
- 80W Fast Charging
- 5,500mAh Battery
डिस्प्ले : वीवो वी40ई स्मार्टफोन 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह भी 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 1300निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
कैमरा : Vivo V40e 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है। वहीं फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर दिया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है।
प्रोसेसर : वीवो वी40ई एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस 5जी वीवो फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। हमारी टेस्टिंग में यह फोन 670195 एनटूटू स्कोर पा चुका है।
मेमोरी : वीवो40ई 8जीबी रैम के साथ दो मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन 8GB Extended RAM तकनीक सपोर्ट करता है जो फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की ताकत प्रदान करता है।
बैटरी : Vivo V40e 5जी फोन 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह 15 घंटे, 51 मिनट का पीसीमार्क बैटरी स्कोर पा चुका है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जिसने हमारी टेस्टिंग में 42 मिनट में फोन को 20% से 100% चार्ज किया था।
See All Competitors