6,000mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ आ रहा यह 5G OPPO Mobile, 20 हजार के करीब हो सकता है प्राइस

Join Us icon

OPPO A3 Pro 5G फोन जून महीने में इंडिया में लॉन्च हुआ था जो 17,999 रुपये की कीमत पर 8GB RAM, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 5,100mAh Battery लेकर आया था। वहीं अब कंपनी इस फोन का नेक्स्ट जेन अपग्रेडेड वर्ज़न लाने की तैयारी कर रही है जो OPPO A5 Pro 5G नाम से लॉन्च होगा। यह अपकमिंग ओपो मोबाइल विभिन्न ​सर्टिफिकेशन साइट्स पर शिरकत कर चुका है जहां कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं।

OPPO A5 Pro 5G कब लॉन्च होगा?

कंपनी की ओर से फिलहाल नए ए5 प्रो को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन हमारा अनुमान है कि कंपनी नए साल की शुरूआत इसी स्मार्टफोन से करेगी। यानी ओपो ए5 प्रो 5जी फोन जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि यह ओपो मोबाइल पहले ब्रांड की होम मार्केट चाइना में बिकेगा तथा बाद में इंडियन मार्केट में एंट्री लेगा।

OPPO A5 Pro 5G का प्राइस कितना होगा?

ओपो ए5 प्रो मिड रेंज में उतारा जाएगा जिसकी कीमत 20 हजार रुपये के करीब रखी जाने की उम्मीद है। अनुमान है कि फोन के बेस वेरिएंट का रेट तो 20,000 रुपये से कम रह सकता है परंतु टॉप वेरिएंट का दाम 22,000 रुपये तक जा सकता है। बताते चलें कि इस वक्त भारत में OPPO A3 Pro 5G का 8GB+128GB वेरिएंट 17,999 रुपये में तथा 8GB+256GB 19,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

OPPO A5 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स कैसी होगी?

  • MediaTek Dimensity 7300 Energy
  • 12GB RAM + 512GB storage
  • 6.7” FHD+ AMOLED Screen
  • 50MP Back Camera
  • 16MP Front Camera
  • 6,000mAh Battery

डिस्प्ले : ओपो ए5 प्रो 5जी फोन को 6.7-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। चर्चा है कि यह एमोलेड स्क्रीन होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिल सकता है।

प्रोसेसर : OPPO A5 Pro 5G सबसे नए और एडवांस एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया जाएगा जो ColorOS 15 पर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जिसमें 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले चार कोर्टेक्स-ए78 कोर तथा 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले चार कोर्टेक्स-ए55 कोर शामिल हैं।

मेमोरी : ओपो ए3 प्रो जहां 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ था वहीं ओपो ए5 प्रो को कंपनी 12जीबी रैम पर लॉन्च कर सकती है। फोन के टॉप वेरिएंट में 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज दी जा सकती है तथा बेस वेरिएंट में हमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ओपो ए5 प्रो 5जी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर देखने को मिल सकता है जो OIS तकनीक से लैस होगा। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO A5 Pro में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी : OPPO A5 Pro 5G फोन को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर इसकी बैटरी रेटेड वैल्यू 5,840एमएएच सामने आ चुकी है जो दर्शाता है कि फोन 6000एमएएच डुअल सेल बैटरी के साथ मार्केट में लाया जा सकता है। वहीं चार्जिंग के लिए इसमें 45वॉट या इससे अधिक की फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here