15,999 रुपये वाले 5G फोन के साथ जीत सकते हैं Royal Enfield बाइक! हर ग्राहक को मिलेगा पक्का इनाम

Join Us icon
Highlights

  • ये Tecno Pova Curve 5G फोन मिल मिलेंगे।
  • इस सस्ते 5जी मोबाइल की सेल आज से शुरू हो रही है।
  • हर ग्राहक को एश्योर्ड गिफ्ट्स देने का वायदा किया गया है।

मोबाइल खरीदने पर बाइक फ्री! सुनने में ही कितना रोमांचक लग रहा है। टेक ब्रांड टेक्नो वाकई में अपने यूजर्स को ऐसा मौका दे रही है। कंपनी ने पिछले सप्ताह अपना लो बजट 5जी फोन Tecno Pova Curve इंडिया में लॉन्च किया था और आज से इस मोबाइल की सेल शुरू हो रही है। इसी 5जी स्मार्टफोन पर कंपनी यह धांसू ऑफर लेकर आई है जिसमें पोवा कर्व फोन को खरीदने पर Royal Enfield मोटरसाइकल फ्री पाई जा सकती है।

फोन के साथ बाइक फ्री

टेक्नो ने Pova Curve 5G फोन पर यह ऑफर पेश किया है। स्कीम के तहत इस मोबाइल को खरीदने वाले लकी यूजर्स को Royal Enfield मोटरसाइकल या फिर स्कूटर जीतने का मौका मिलेगा। यह बंपर प्राइस होगा जो चुनिंदा ग्राहकों को भी दिया जाएगा। लकी ड्रॉ जिन लोगों को नाम आएगा, वो ही इस जबरदस्त जीत के भागी होंगे। टेक्नो पोवा कर्व 5जी फोन को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट या ऑफलाइन रिटेल स्टोर व मोबाइल की दुकान से भी खरीदा जा सकता है।

मोबाइल खरीदने पर फ्री गिफ्ट

दुपहिया वाहन के साथ ही यह सस्ता टेक्नो 5जी फोन खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी ने ‘एश्योर्ड गिफ्ट्स‘ देने का भी वायदा किया है। यानी बाइक व स्कूटर जहां सिर्फ कुछ ही लकी ग्राहकों को मिलेगा, वहीं Tecno Pova Curve 5G परचेज करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कंपनी कुछ न कुछ ​उपहार जरूर देगी। इसमें फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे ऑप्शन्स भी शामिल होंगे।

Tecno Pova Curve 5G प्राइस

  • 6GB RAM + 128GB Storage – ₹15,999
  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹16,999

टेक्नो पोवा कर्व की सेल 5 जून दोपहर 12 बजे से शुरू हुई है। गौरतलब है कि फोन का 6जीबी रैम वेरिएंट एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं 8जीबी रैम वेरिएंट को रिटेल स्टोर्स पर से भी खरीदा जा सकेगा। यह मोबाइल 10 महीने की No—Cost EMI पर भी पाया जा सकता है। वहीं कंपनी अपने कम कीमत वाले 5जी फोन को सिर्फ 57 रुपये प्रतिदिन की ईएमआई पर भी मुहैया करा रही है।

Tecno Pova Curve 5G Price
Rs. 15,999
Go To Store
See All Prices

Tecno Pova Curve 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78 144Hz Curve AMOLED Display
  • MediaTek Dimensity 7300 Ultimate
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • 8GB Virtual RAM
  • 64MP Back Camera
  • 13MP Front Camera
  • 5500mAh Battery
  • 45W Fast Charging
  • डिस्प्ले : यह टेक्नो फोन 6.78-इंच की फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन स्क्रीन 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ 1300निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

    परफॉर्मेंस : Tecno Pova Curve 5G फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट पर काम करता है। यह 4एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर सीपीयू है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G615 GPU मिलता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 684142 AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है।

    मेमोरी : इंडिया में यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों वेरिएंट्स एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस हैं जो 6जीबी फिजिकल रैम में 6जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 12GB RAM की पावर और 8जीबी फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16GB RAM की ताकत देती है।

    कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल IMX682 मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए Tecno POVA Curve 5G फोन में तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। हमारी टेस्टिंग में इसका PC Mark Battery टेस्ट स्कोर 11 घंटे, 19 मिनट का आया। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनी​क मिलती है। टेस्टिंग के दौरान फोन बैटरी को 20% से 100% चार्ज होने में 55 मिनट लगे।

    ये फोन हैं POVA Curve 5G के विकल्प

    स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस
    Alcatel V3 Pro 17,999 रुपये
    OPPO K13 17,999 रुपये
    Realme 14T 17,999 रुपये

    Alcatel V3 Pro : NXTPAPER LCD डिस्प्ले के साथ यह परफॉर्मेंस में शानदार
    OPPO K13 : स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिप, 7000mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स
    Realme 14T : 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा, 6.7 इंच बड़ा डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिप

    No posts to display

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here