
10,000 रुपये से कम में 5जी फोन खरीदना चाहते हैं तो आज से रियलमी का लेटेस्ट मोबाइल realme C73 5G इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। यह स्मार्टफोन कुछ ही दिनों पहले भारत में लॉन्च हुआ था और आज से इस फोन की पहली ओपन सेल शुरू हो रही है। 6000mAh Battery और 12GB RAM (4जीबी+8जीबी) की ताकत से लैस इस स्मार्टफोन को सिर्फ 9,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है जिसकी पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
10 हजार से सस्ता 5जी फोन
realme C73 5G | लॉन्च प्राइस | डिस्काउंट | इफेक्टिव प्राइस |
4GB RAM + 64GB Storage | ₹10,499 | ₹500 | ₹9,999 |
4GB RAM + 128GB Storage | ₹11,499 | ₹500 | ₹10,999 |
- रियलमी सी73 5जी फोन इंडिया में 4जीबी रैम पर लाया गया है।
- यह आज से 64GB और 128GB स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
- इन दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 10,499 रुपये और 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
- लेकिन शुरुआती सेल में कंपनी इस मोबाइल फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- यह छूट realme C73 5G फोन के दोनों स्टोरेज वेरिएंट्स पर लागू होगी।
- डिस्काउंट के 64GB को 9,999 रुपये और 128GB को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- मोबाइल की बिक्री शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी वेबसाइट सहित रिटेल स्टोर्स पर भी होगी।
- गौरतलब है कि फोन खरीदते वक्त क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ही यह 500 रुपये की छूट मिलेगी।
- तकरीबन 18 बैंक पर यह ऑफर मिलेगा और इस सूची में लगभग सभी क्रेडिट कार्ड शामिल हैं।
realme C73 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ HD+ 120Hz Display
- MediaTek Dimensity 6300
- 4GB RAM + 128GB Storage
- 12GB Dynamic RAM
- 32MP AI Camera
- 15W 6,000mAh Battery
डिस्प्ले
रियलमी सी73 5जी फोन 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह एलसीडी स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 625निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
परफॉर्मेंस
रियलमी सी73 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित रियलमी वनयूआई 6 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 6x 2GHz Cortex-A55 कोर + 2x 2.4GHz Cortex-A76 कोर शामिल हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Mali G57 MC2 GPU दिया गया है।
मेमोरी
यह रियलमी 5जी फोन 4जीबी रैम पर लाया गया है। लेकिन कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को 12जीबी डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस किया है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM की ताकत देने की क्षमता रखती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए realme C73 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए रियलमी सी73 5जी स्मार्टफोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 15वॉट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
realme C73 5G फीचर्स
- यह मोबाइल सुपर स्लीम डिजाइन पर बनाया गया है जिसकी थिकनेस केवल 7.96mm है।
- स्मार्टफोन को पानी व धूल से बचाने के लिए IP64 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है।
- यह शॉक रेजिस्टेंस Military Grade फोन है जो जमीन पर गिरने या पत्थर से टकराने पर भी सुरक्षित रहता है।
- इस मोबाइल में 300% Ultra Volume Mode दिया गया है जिसके चलते फोन स्पीकर से बेहद तेज आवाज में गानें सुने जा सकते हैं।
- फोन में रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी मिलती है जिसके चलते realme C73 5G से इयरबड्स या स्मार्टवॉच को चार्ज किया जा सकता है।
- यह मोबाइल Rainwater Smart Touch टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे गीले हाथ से भी फोन चलाया जा सकता है।
- रियलमी सी73 में 5G + 5G Dual Mode के साथ 9 5जी बैंड्स दिए गए हैं।
इन मोबाइल्स से मिलेगी चुनौती
स्मार्टफोन | लॉन्च प्राइस |
Acer Super Zx | 9,999 रुपये |
Redmi 14C | 9,999 रुपये |
Samsung Galaxy F06 | 9,999 रुपये |
- Acer Super Zx : 64MP Sony AI कैमरा, FHD+ डिस्प्ले और 33W फास्ट चार्जिंग
- Redmi 14C 5G : तगड़ी 5160mAh battery, Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और बड़ी 6.99″ 120Hz स्क्रीन
- Samsung Galaxy F06 : Dimensity 6300 प्रोसेसर की पावर, 50MP Dual रियर कैमरा और 5,000mAh Battery