13,999 रुपये में मिल रहा है 45 वॉट चार्जिंग और 128 जीबी मैमोरी वाला OPPO फोन, देखें पूरी डील

Join Us icon

अगर आप कम रेंज में एक ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जो बजट में 5G कनेक्टिविटी के साथ आता हो और फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियों से लैस हो तो फिर आप OPPO A3 5G को देख सकते हैं। फोन में आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 45 वॉट का सुपरवूक चार्जर बॉक्स के साथ मिल जाता है। वहीं बड़ी खबर यह कही जा सकती है कि कंपनी ने इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है और अब यह फोन और भी सस्ता हो गया है।

OPPO A3 5G प्राइस

6-gb-ram-and-128-gb-memory-5g-phone-oppo-a3-new-price-is-13999

OPPO A3 5G का 6GB + 128GB वेरिएंट भारत में 14,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन अब कंपनी ने अब इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है और इसकी नई कीमत 13,999 रुपये हो गई है जिससे यह फोन अब और भी वैल्यू फॉर मनी हो गया है।

मॉडल सेलिंग प्राइस डिस्काउंट इफेक्टिव प्राइस

मॉडल सेलिंग प्राइस डिस्काउंट इफेक्टिव प्राइस
6GB + 128GB ₹14,999 ₹1,000 ₹13,999

 

ऑफर कब तक है?

OPPO A3 5G पर नई कीमत 15 मई 2025 से लागू हो चुकी है। यह ऑफर स्टॉक रहने तक या कंपनी द्वारा निर्धारित समय सीमा तक ही वैलिड रहेगा। अगर आप यह फोन ₹13,999 की कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो ऑफर का लाभ समय रहते उठा सकते हैं।

OPPO A3 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: ऑफर के बाद ओपो ए3 5जी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने इसमें 6.67 इंच की HD+ IPS LCD  स्क्रीन दी है। फोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट है।

प्रोसेसर: यह फोन 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशन बेस्ड MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.4 गीगाहर्ट्ज तक का सपोर्ट है।

मैमोरी: फोन में आपको 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है। वहीं इसका दूसरा स्लॉट हाइब्रिड है जहां आप 1 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैंं

कैमरा: यह फोन डुअल रियर कैमरे के साथ आता है जहां मेन कैमरा 50MP का वाइड एंगल है। वहीं दूसरा सेंसर एआई दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5100 mAh की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट के सुपरवूक चार्जर के साथ आता है।

5G नेटवर्क: यह फोन FDD के लिए N1 / N3 / N5 / N8 / N28 और TDD के लिए N40 / N41 / N77 और N78 सहित 9 5G बैंड सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here