6000mAh बैटरी और 32MP Selfie कैमरा वाला realme 14 Pro+ 5G फोन लॉन्च हुआ 12GB RAM और 512GB Storage के साथ

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/realme-14-pro-plus-512gb.jpg

रियलमी ने साल 2025 की शुरुआत अपनी ’14 प्रो’ सीरीज के साथ ​की थी जिसके तहत realme 14 Pro+ 5G फोन इंडिया में लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल उस वक्त 8GB RAM मॉडल्स के साथ 12GB RAM + 256GB Storage पर लाया गया था। लेकिन अब इस 5जी मोबाइल को और भी ताकतवर बनाते हुए कंपनी ने इसके 12जीबी + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी भारत में अनाउंस कर दिया है।

realme 14 Pro+ 5G प्राइस

realme 14 Pro+ 5G प्राइस
12GB RAM + 512GB Storage ₹37,999
12GB RAM + 256GB Storage ₹34,999
8GB RAM + 256GB Storage ₹31,999
8GB RAM + 128GB Storage ₹29,999

रियलमी 14 प्रो+ 5जी फोन का नया वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह फोन का टॉप मॉडल है जिसे 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। शुरुआती सेल में कंपनी इसपर 3,000 रुपये का बैंक ऑफर देगी जिसके साथ फोन का इफेक्टिव सेलिंग प्राइस 34,999 रुपये पड़ेगा। यह realme 14 Pro+ 5G का नया वेरिएंट 6 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जिसे Pearl White और Suede Grey कलर में परचेज किया जा सकेगा। अन्य वेरिएंट्स का रेट आप उपर टेबल में देख सकते हैं।

realme 14 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

रियलमी 14 प्रो+ 5जी फोन में 2800 X 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है जिसे एमोलेड पैनल पर बनाया गया है। यह फोन डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 3840HzPWM डिमिंग और 1500nits पिक ब्राइटनेस मिलती है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है तथा इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।

प्रोसेसर

realme 14 Pro+ 5G फोन एंड्ररॉयड 15 आधारित realme UI 6.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.5Ghz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 810 GPU दिया गया है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह 12 जीबी रैम वाला 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पर एफ/2.65 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल 50MP Sony IMX882 Periscope लेंस, एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल 50MP Sony IMX896 OIS सेंसर और 112° FOV वाला 8 मेगापिक्सल Ultra-Wide एंगल लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 5जी मोबाइल 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

Realme 14 Pro+ 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 16 घंटे व 10 मिनट का PC mark Battery Benchmark स्कोर अचीव कर चुका है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जिसमें हमारे टेस्ट में इसे सिर्फ 45 मिनट में 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत फुल चार्ज कर दिखाया है।

Realme 14 Pro Plus Price
Rs. 25,700
Go To Store
See All Prices
See Full Specs