
रियलमी से जुड़ी खबर कल ही सामने आई थी जहां जानकारी मिली थी कि कंपनी अपनी ‘सी’ सीरीज का नया फोन लेकर आ रही है। यह मोबाइल Realme C71 बताया गया था जो हाल ही में बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर भी लिस्ट हुआ था। वहीं आज इंडिया आने से पहले ही इस लो बजट स्मार्टफोन को पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया गया है। इस सस्ते रियलमी फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Realme C71 प्राइस
रियलमी सी71 स्मार्टफोन बांग्लादेश में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 4GB RAM और टॉप वेरिएंट में 6GB RAM मिलती है। दोनों ही मॉडल 128GB Storage सपोर्ट करते हैं। इन मेमोरी वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 14,999 बांग्लादेशी टका और 15,999 बांग्लादेशी टका है। यह रेट इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 10,590 रुपये और 11,290 रुपये के करीब है।
Realme C71 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.72″ 120Hz Display
- Unisoc T7250 CPU
- 6GB RAM + 128GB Storage
- 12GB Dynamic RAM
- 6,300mAh Battery
- 45W Fast Charge
डिस्प्ले
यह नया रियलमी स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह IPS LCD पैनल पर बनी पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट प्राप्त होता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर ArmorShell ग्लास की लेयर चढ़ाई गई है।
परफॉर्मेंस
रियलमी सी71 स्मार्टफोन एंडरॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो Realme UI 6.0 के साथ मिल काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में यूनिसोक टी7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 MP1 जीपीयू मिलता है।
मेमोरी
बांग्लादेश में इस सस्ते स्मार्टफोन को 4जीबी रैम और 6जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों मॉडल डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इस तकनीक मोबाइल की फिजिकल रैम में 12जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 18GB RAM (6जीबी+12जीबी) तक की ताकत देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Realme C71 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ एक सेकेंडरी लेंस भी मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस रियलमी स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी
रियलमी सी71 की बैटरी इसकी बड़ी यूएसपी है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन तगड़ी 6,300एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
अन्य फीचर्स
Realme C71 को मिलिट्री ग्रेड शॉक रजिस्टेंस बॉडी पर बनाया गया है जो इसे गिरने या पटकने पर काफी हद तक सुरक्षित रखता है। वहीं मोबाइल को पानी व धूल से बचाने के लिए इसमें IP64 रेटिंग भी प्राप्त होती है। इस रियलमी फोन में SonicWave Water Ejection फीचर मौजूद है जो मोबाइल पोर्ट में पानी घुसने पर उसे बाहर निकाल फेंकता है।