[Exclusive] 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Vivo V29 Pro

वीवो जल्द ही भारत में Vivo V29 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। वीवो के इस फोन से जुड़ी स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं।

Join Us icon
Vivo V27 Pro Price in India features and specifications detail in hindi
Vivo V27 Pro
Highlights

  • Vivo V29 सीरीज जल्द होगी लॉन्च
  • मीडियाटेक के प्रोसेसर के साथ करेगा एंट्री
  • मिलेगा 64MP प्राइमरी और 50MP फ्रंट कैमरा

वीवो का वी सीरीज भारत में बेहद ही पाॅपुलर है और कुछ महीने पहले ही कंपनी ने वी27 सीरीज को इंडिया में पेश किया था। वहीं आज 91मोबाइल्स को वीवो वी29 सीरीज से जुड़ी एक एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। हमेें यह जानकारी भारत के प्रमुख टिपस्टर पारस गुगलानी के माध्यम से मिली है। उन्होंने बताया है कि कंपनी जल्द ही वीवो वी29 प्रो को लाॅन्च कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने फोन के स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार इस फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 सीरीज के प्रोसेसर पर पेश किया जाने वाला है और इसमें आपको कर्व्ड डिसप्ले देखने को मिलेगा।

Vivo V29 Pro 5G : स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

vivo-v29-pro-5g

डिसप्ले और डिजाइन

  • 6.7 इंच AMOLED कर्व्ड डिसप्ले
  • इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

टिपस्टर पारस गुगलानी को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एंट्री कर सकता है। इसके साथ ही ये डिस्प्ले पैनल दोनों किनारों से कर्व होगी। इस फोन के बैक पैनल में कलर चेंजिंग पैनल दिया जा सकता है।

प्रोसेसर, रैम-स्टोरेज और ओएस

  • Dimensity 8000 सीरीज 5G प्रोसेसर
  • 12GB रैम और 256GB स्टोरेज

प्रोसेसर की बात करें तो वीवो की पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज का अपकमिंग फोन मीडियाटेक के प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री कर सकता है। इस फोन को Mediatek Dimensity 8000 सीरीज के 5G प्रोसेसर के साथ आ सकता है। लीक स्पेक्स में दावा किया जा हा है कि यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ एंट्री करेगा। वीवो का यह फोन एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा।

कैमरा

  • 64MP प्राइमरी कैमरा
  • 50MP फ्रंट कैमरा

फोटोग्राफी को लेकर टिपस्टर ने दावा किया है कि वीवो के अपकमिंग Vivo V29 Pro स्मार्टफोन 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजर (OIS) फीचर्स सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस फोन में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा।

बैटरी और चार्जिंग

  • 5000mAh बैटरी
  • 66W फास्ट चार्ज

अपकमिंग Vivo V29 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके साथ ही इस फोन में 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वीवो के अपकमिंग फोन को लेकर फिलहाल इतनी ही जानकारी उपलब्ध है।

Vivo V29 Pro 5G : कब होगा लॉन्च

वीवो का यह स्मार्टफोन इंडिया और ग्लोबल मार्केट में मॉडल नंबर V2251 के साथ एंट्री करेगा। इस फोन के लॉन्च को लेकर अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं है। हालांकि कंपनी के लॉन्च टाइमलाइन हिस्ट्री के मुताबिक फोन भारतीय मार्केट में अगस्त या सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। ताकि फेस्टिवल सीजन से पहले कंपनी मार्केट में अपना प्रोडक्ट प्रोफाइल तगड़ा कर पाएं।

vivo V29 Pro Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here