64MP camera के साथ आया शनदार 5G स्मार्टफोन OPPO Reno 8Z, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक हैं चकाचक

Join Us icon

OPPO Reno 8Z Launch: OPPO ने गुरुवार को चुपचाप अपने नए 5G Smartphone को टेक मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को लेकर काफी समय से लीक व जानकारियां सामने आ रहीं थीं, जिनपर आज पूरी तरह से विराम लग गया है। बताया जा रहा है कि ओप्पो रेनो 8Z 5G को कंपनी के ही ओप्पो रेनो 7Z 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है। वहीं, कंपनी द्वारा पेश किया गया नया Oppo Reno 8Z 5G बिल्कुल प्रीमिय डिजाइन के साथ ही बजट रेंज फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के साथ लाया गया है। आइए आगे आपको इस पोस्ट में फोन के सभी फीचर्स के साथ ही स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी देते हैं।

OPPO Reno 8Z 5G का प्राइस

आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस फोन को सिर्फ थाइलैंड में लॉन्च किया है। इसकी कीमत THB 12,990 (करीब 28,664 रुपये) है। ओप्पो रेनो 8Z 5G को डॉनलाइट गोल्ड और स्टारलिंक ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इंडियन मार्केट में इस फोन के लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ सस्ता OPPO A77 हुआ इंडिया में लॉन्च, देखें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 8z
OPPO Reno 8Z 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • डिसप्ले: अगर बात करें स्क्रीन की तो फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिसप्ले दिया गया है। फोन में मिलने वाली डिसप्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट के साथ आती है।
  • प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया जा रहा है। वहीं, कंपनी ने इस फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है।
  • बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम: पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अगर बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर कार्य करता है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स: इस 5G Mobile में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here