
BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के चलते भारतीय मोबाइल यूजर्स के बीच अपनी जगह मजबूत करता जा रहा है। Jio, Airtel और Vi द्वारा टैरिफ प्लान का रेट बढ़ाने तथा मोबाइल रिचार्ज महंगे करने के बाद लो बीएसएनएल को अपना रहे हैं। इसी बीच देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी की ओर से खबर आई है कि पूरे देश में 65,000 से ज्यादा BSNL 4G Mobile Tower लाइव हो गए हैं।
BSNL 4G
बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक X हैंडल (ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए कंफर्म किया है कि कंपनी ने पूरे देश में 65,000 से ज्यादा 4जी मोबाइल टावर को लाइव कर दिया है। ये बीएसएनएल मोबाइल टावर देश के अलग-अलग राज्यों व प्रांतों में लगाए गए हैं जो भारत में बेहतर और फास्ट टेलीकॉम सर्विस प्रदान करेंगे।
बीएसएनएल 4जी मोबाइल टावर के फायदे
- मजबूत सिग्नल (Stronger Signals)
- व्यापक पहुंच (Wider Reach)
- तेज इंटरनेट स्पीड (Faster Speeds)
BSNL ने भारत में 65 हजार 4जी मोबाइल टावर चालू करने की खुशी जताते हुए कहा है कि बीएसएनएल नेटवर्क पर पर देशवासियों को पहले से बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी। कंपनी ने अनुसार मोबाइल टावर बढ़ने से नो नेटवर्क की समस्या से छुटकारा मिलेगा तथा मजबूत सिग्नल प्राप्त होंगे। इसी तरह कवरेज में विस्तार होने से बीएसएनएल की पहुंच अधिक लोगों तक मुमकिन होगी। वहीं BSNL Internet भी पहले से ज्यादा फास्ट हो जाएगा।
बताते चलें कि बीएसएनएल अपनी देशव्यापी 4जी सर्विस को इस साल कमर्शियली लॉन्च करने वाली है। वहीं इसके साथ ही साथ ही कंपनी 5G Service को लेकर भी तैयारी कर रही है जिसके लिए BSNL और Tata के बीच साझेदारी की गई है। बीएसएनएल का टारगेट भारत में 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाने का है और इसी कड़ी में 65,000 से ज्यादा टावर का लाइव हो जाना एक बड़ी उपलब्धि है।
बंद होगी BSNL 3G
4G और फिर 5G की ओर कदम बढ़ा रही BSNL ने पूरे भारत से 3G नेटवर्क को फेज आउट करने का काम भी शुरू कर दिया है। एक ओर जहां नए 4जी मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं वहीं पहले से मौजूद 3जी मोबाइल टावर को भी 4जी में अपग्रेड किया जा रहा है। धीरे धीरे पूरे देश से 3G सर्विस बंद कर दी जाएगी और इंडिया में BSNL 4G और BSNL 5G नेटवर्क प्राप्त होगा।