
ओपो ने अपनी होम मार्केट चीन में ‘ए’ सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन OPPO A5 और OPPO A5 Vitality Edition लॉन्च किए हैं। स्पेशल एडिशन की डिटेल्स यहां क्लिक कर जानी जा सकती है तथा ओपो ए5 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आगे दी गई है। यह ओपो मोबाइल 6,500एमएएच बैटरी की ताकत से लैस है जो इसकी बड़ी खूबी है।
OPPO A5 5G स्पेसिफिकेशन्स (चाइना)
- 6.7″ 120Hz AMOLED Display
- Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
- 12GB RAM + 512GB Storage
- 12GB Expandable RAM
- 50MP Dual Rear Camera
- 8MP Front Camera
- 6,500mAh Battery
- 45W SUPERVOOC Charge
डिस्प्ले
ओपो ए5 5जी स्मार्टफोन 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जिसे एमोलेड पैनल पर बनाया गया है। इस डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 240Hz टच सेंपलिंग रेट, 394PPI और 1200nits ब्राइटनेस आउटपुट प्राप्त होता है। यह 5जी ओपो मोबाइल अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।
प्रोसेसर
OPPO A5 चीन में एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो ColorOS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस ओपो 5जी फोन में Adreno 710 GPU मिलता है।
मेमोरी
चाइना में ओपो ए5 5जी फोन को 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। इसमें 12जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी मौजूद है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24GB RAM (12+12) तक की ताकत देती है। इन वेरिएंट्स को 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज के साथ बेचा जाएगा। यह ओपो 5जी फोन LPDDR4X RAM और UFS 3.1 storage तकनीक सपोर्ट करता है।
कैमरा
OPPO A5 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल monochrome सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी
ओपो ए5 5जी स्मार्टफोन की बैटरी इसकी बड़ी खूबी है। यह मोबाइल फोन तगड़ी 6,500एमएएच बैटरी के साथ पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज के बाद इसपर लगातार 42 घंटे तक कॉल की जा सकती है या 23 घंटे तक ऑनलाइन वेब सीरीज देखी जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
अन्य फीचर्स
OPPO A5 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने IP66+IP68+IP69 रेटिंग के साथ पेश किया गया है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखने में मदद करता है। कनेक्टिविटी के लिए इमसें Wi-Fi 5 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz) और Bluetooth 5.1 के साथ ही NFC सपोर्ट भी मिलता है। बताते चलें कि इस फोन में Glove Mode भी मिलता है तथा गीले व तेल भरे हाथ से भी स्क्रीन टच से काम किया जा सकता है।
OPPO A5 5G प्राइस (चाइना)
- 8GB RAM + 128GB Storage : 1299 yuan (तकरीबन 15,550 रुपये)
- 8GB RAM + 256GB Storage : 1499 yuan (तकरीबन 17,900 रुपये)
- 12GB RAM + 256GB Storage : 1799 yuan (तकरीबन 21,500 रुपये)
- 12GB RAM + 512GB Storage : 1999 yuan (तकरीबन 23,900 रुपये)
यह ओपो मोबाइल चीन में कुल चार वेरिएंट्स में बिकेगा। 8जीबी रैम को 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज पर खरीदा जा सकेगा तथा 12जीबी रैम को 256जीबी व 512जीबी स्टोरेज पर परचेज किया जा सकेगा। इंडियन करंसी अनुसार फोन की कीमत तकरीबन 15,550 रुपये से शुरू होती है तथा 23,900 रुपये तक जाती है। यह ओपो 5जी फोन Zircon Black, Diamond Pink और Mica Blue कलर में चीन में बिकेगा।