सबसे कम कीमत के 6जीबी रैम के साथ 7 दमदार फोन, जो बन सकते हैं आपकी पसंद

एक समय 1जीबी रैम वाले फोन भी बड़े गिने जाते थे लेकिन आज फोन में 6जीबी रैम और 8जीबी रैम वाले फोन भी आम हो गए हैं। क्योंकि फोन में यदि रैम ज्यादा है तो आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। कितने भी ऐप खोल लें यह हैंग नहीं करेगा। इतना ही नहीं भारी भरकम गेम खेलने के दौरान यह अटकेगा भी नहीं। यदि वजह है कि आज फोन खरीदारी के दौरान लोग रैम के बारे में जरूर पूछते हैं। यदि आप भी फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो कम रेंज में 6जीबी रैम वाले इन फोंस को देख सकते हैं।
1. रियलमी 1
ओपो ब्रांड रियलमी ने कुछ माह पहले इस फोन को पेश किया है और इसमें एक मॉडल 6जीबी रैम के साथ भी है। देखा जाए तो फिलहाल भारतीय बाजार में उपलब्ध यह सबसे कम कीमत का 6जीबी रैम वाला फोन है। फोन में 2160 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ 6-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन कलर ओएस 5.0 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित है। फोन को मीडियाटेक हेलीयो पी60 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। विश्व के 10 सबसे फास्ट फोन, इनकी नहीं है कोई बराबरी
2. असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1
वर्ष 2018 में असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को बेस्ट फोन में एक माना जा सकता है। कंपनी ने इसे 3जीबी 4जीबी और 6जीबी रैम वेरियंट के साथ पेश किया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले है। कंपनी ने इसे 5.99-इंच की बड़ी स्क्रीन है। इसमें 6जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है और कंपनी ने इसे 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है। नॉच डिसप्ले के साथ 5 सबसे सस्ते एंडरॉयड स्मार्टफोन
3. शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
इस साल शाओमी का रेडमी नोट 5 प्रो भी काफी सुर्खियों में रहा है। बेजोड़ स्पेसिफिकेशन और शानदार प्राइस की वजह से लोगों ने इसे काफी सराहा। यह फोन 4जीबी और 6जीबी के दो मैमोरी वेरियंट में उपलब्ध है। फोन में 5.99 इंच की 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाला फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। रेडमी नोट 5 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन मीयूआई 9.5 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट आधारित है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल+ 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मैजूद है। 4,000 एमएएच की बैटरी दी गइ है। हालांकि कमी यह कही जा सकती है कि कंपनी ने फास्ट चार्जिंग नहीं दिया है।
4. ओपो एफ3
हालांकि ओपो एफ3 थोड़ा पुराना हो गया है लेकिन प्राइस के हिसाब से आज भी अच्छा कहा जा सकता है। सेल्फी सेंट्रिक इस फोन में 16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। वहीं बैक पैनल पर 16-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स398 रियर सेंसर मौजूद है। इस फोन में 6-इंच की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही 6जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
5. ओपो एफ5
ओपो एफ5 भी काफी अच्छा विकल्प है। फोन में 6-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है और जो बेज़ल लेस डिसप्ले है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6763टी हेलियो पी23 चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें 2.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4जीबी और 6जीबी रैम वेरियंट में उपलब्ध है और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए भी यह बेहद खास है। फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एआई टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है। वहीं एफ/1.8 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए ओपो एफ5 में 3,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
6. मोटो एक्स4
मोटो एक्स4 में 5.2—इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला 3 कोटेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर आधारित है और इसमें 2.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। मोटो एक्स4 3जीबी, 4जीबी और 6जीबी मैमोरी वेरियंट में उपलब्ध है। 6जीबी वेरियंट में 64जीबी की मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी है।
7. इंफिनिक्स ज़ीरो 5
कम कीमत में इंफिनिक्स के पास भी एक फोन है जिसमें 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इनफिनिक्स ज़ीरो 5 प्लस को 18:9 बॉडी रेशियो वाली बेज़ल लेस डिसप्ले है। इस फोन में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 12 एमपी + 13 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है। सेल्फी के लिए इसमें 16 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। बड़ी मैमोरी और बड़ी स्क्रीन के साथ फोन में बड़ी बैटरी भी दी है। कंपनी ने इसे 4350 एमएएच की बैटरी दी गई है।