पहली झलक सैमसंग गैलेक्सी ए8+ की, कम कीमत में प्रीमियम लुक

Join Us icon
samsung-galaxy-a8-plus-2018-first-impression-price-specifications-features-in-hindi

पिछले कई दिनों की चर्च के बाद आखिर सैमसंग ने गैलेक्सी ए8+ को भारत में पेश कर ही दिया। यह फोन आॅनलाइन स्टोर अमेजन इंडिया पर 20 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा जहां इसकी कीमत 32,990 रखी गई है। इस फोन को लेकर काफी चर्च है और यूजर्स भी जानना चाहते है। संयोग से हमारे पास भी सैमसंग गैलेक्सी ए8+ रिव्प्यू के लिए उपलब्ध हुआ और लंबे रिव्यू से पहले हम आपके लिए इसकी पहली झलक लेकर आए हैं।

samsung-galaxy-a8-plus-back-panel

डिज़ाइन
सैमसंग गैलेक्सी ए8+ की बॉडी मेटल और ग्लास के कॉम्बिनेशन से बनी है। फोन देखने में बेहद ही आकर्षक है। फोन की बिल्ट क्वालिटी अच्छी है लेकिन हमे बहुत स्लिम नहीं लगा। यह फोन बहुद हद तक फ्लैगशिप एस 8 जैसा है। भले ही इसमें कर्व्ड एजेस नहीं दिए लेकिन फुल विज़न डि​सप्ले, चौड़ाई, कर्व्स और ग्लास बैक पैनल की वजह से यह पहली नज़र में गैलेकसी एस 8 ही लगता है।

फुल विज़न डिसप्ले की वजह से इसमें होम पैनल पर कोई भी बटन नहीं दिया गया है। इसके साथ ही स्क्रीन के उपर डुअल कैमरा और नोटिफिकेशन एलइडी लाइट मिलेंगे। वहीं पिछले पैनल पर सैमसंग लोगो, सिंगल एलइडी फ़्लैश लाइट और सिंगल रियर कैमरा दिया गया है।

samsung-galaxy-a8-plus-rear-camera-2

आप देख सकते हैं जहां गैलेकसी नोट8 और गैलेक्सी एस8 में फ्लैश के बगल में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया था वहीं इसमें नीचे की ओर है। नीचे होने का फायदा यह है कि उंग्लियां आसानी से फिंगरप्रिंट सेंसर तक आ जाती हैं। आॅनर व्यू10 पहली झलक: दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ शानदार लुक

samsung-galaxy-a8-plus-speakers-copy

वॉल्यूम बटन और एक सिम स्लॉट बाईं ओर दिए गए हैं। जबकि दूसरा सिम स्लॉट ऊपर की तरफ दिया है और इसी में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। इसके अलावा दाईं ओर पावर बटन और स्पीकर्स मिलते हैं। इससे पहले जे7 प्राइम में भी हमने साइड पैनल में स्पीकर देखा है। साइड में स्पीकर होने की वजह से गाने सुनने के दौरान अवाज दबती नहीं है। नीचे की ओर आपको यूएसबी टाइप—सी और 3.5एमएम पोर्ट मिलेंगे।

samsung-galaxy-a8-plus-front-panel-2

डिसप्ले
सैमसंग गैलेक्सी ए8+ को कंपनी ने 6—इंच की 18.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाले फुलएचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन से लैस किया है। कंपनी ने इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। फोन का डिसप्ले बेहद ही शानदार है। कलर्स निखर के आते हैं और आप इसे तेज़ धूप में बिना किसी परेशानी के भी देख पाएंगे। यहां तक की शुरुआत में इसका टच भी काफी स्मूथ लगा।

हार्डवेयर
गैलेक्सी ए8+ को सैमसंग के खुद के ही एक्सनोस 7885 चिपसेट पेश किया गया है। फोन में 2.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। हालांकि इस प्रोसेसर को क्वालकॉम के 660 सीरीज के प्रोसेसर के बराबर कहा जाता है जो मध्य रेंज के फोन में उपलब्ध हैं लेकिन 6जीबी रैम इसकी कमी को पूरी करता है।

samsung-galaxy-a8-plus-back-panel-2

हालांकि परफॉर्मेंस के बारे में हम अभी बात नहीं करेंगे क्योंकि यह काफी जल्दबाजी होगी। कपंनी ने इसे 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किय है जो 256जीबी तक एक्सपेंडेबल है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि डेडिकेटेड मेमौरी कार्ड स्लॉट है। जहां आप दो सिम के साथ एक मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। कल्ट एम्बिशन: बड़े स्पेसिफिकेशन – छोटा परफॉर्मेंस

samsung-galaxy-a8-plus-2018-first-impression-price-specifications-features-in-hindi

पावर बैकअप
बड़े डिसप्ले के साथ आप बड़ी बैटरी की भी आशा करते हैं लेकिन इसमें कंपनी ने 3,500एमएएच की बैटरी दी है। यह बहुत बड़ी नहीं है तो कम भी नहीं कह सकते।

samsung-galaxy-a8-plus-front-camera-2

कैमरा
आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए8+ में 16—मेगापिक्सल + 8—मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा है। कंपनी ने इसे बिक्सबी विज़न, लाइव फोकस और एआर स्टिकर्स जैसे फीचर्स से लैस किए हैं। फोन का कैमरा एफ/1.9 अपर्चर से लैस है। देखें तो ओपो और वीवो जैसे सेल्फी ब्रांड्स की तुलना में बेहतर है और आप इससे ब्लर्र बैकग्राउंड वाली फोटोज़ क्लिक कर पाएंगे।

वहीं इसका रियर कैमरा 16—मेगापिक्सल का है। जिसे कंपनी ने एफ/1.7 अपर्चर से लैस किया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन कम रोशिनी में भी शानदार फोटोज क्लिक करने सक्षम है।

samsung-galaxy-a8-plus-2018-first-impression-price-specifications-features-in-hindi

सॉफ्टवेयर
सैमसंग गैलेक्सी ए8 प्लस एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट पर कार्य करता है। फोन में आपको फेस रिकॉग्निशन, मल्टी विंडो, डुअल ऐप्स और बिक्सबी वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

samsung-galaxy-a8-plus-2018-first-impression-price-specifications-features-in-hindi

कुछ खास
सैमसंग गैलेक्सी ए8+ में एनएफसी, जाइरो स्कोप, एक्टिव न्वाइस कैंसलेशन, ब्लूटूथ 5.0, एफएम रेडियो और ओटीजी भी दिया गया है।

वहीं सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि यह फोन आईपी 67 सर्टिफाइड है। अर्थात यह फोन पानी और धुल अवरोधक है।

samsung-galaxy-a8-plus-unboxing-copy

फोटो क्रेडिट: राज राउत