सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड टेक्नो ने पिछले साल अगस्त 2021 में भारत में अपना Tecno Pova 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन ने बाजार में आते ही वाहवाही बटोर ली थी, क्योंकि इस टेक्नो मोबाइल में 7,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई थी जो 46 दिन का स्टेंडबॉय टाईम देने का दावा करती थी। यह टेक्नो फोन इंडिया में 10,999 रुपये प्राइस पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस फोन को नया वर्ज़न लाने जा रही है और टेक्नो मोबाइल्स का यह स्मार्टफोन Tecno Pova 3 नाम के साथ बेहद जल्द मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Tecno Pova 3 को दरअसल बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच पर यह फोन Tecno LF7 कोडनेम के साथ सर्टिफाइड हुआ है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह मार्केट में टेक्नो पोवा 3 नाम के साथ लॉन्च होगा। गीकबेंच के साथ ही यह मोबाइल फोन एफसीसी पर भी शिरकत कर चुका है जहां फोन के कई फीचर्स की जानकारी मिली है। टेक्नो कंपनी ने हालांकि अभी तक अपने इस नए स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।
Tecno Pova 3 की स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो पोवा 3 को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 12 पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट दिए जाने की बात भी सर्टिफिकेशन्स में सामने आई है, जिसके साथ 6जीबी रैम मौजूद रहेगी। लिस्टिंग में पता चला है कि यह टेक्नो मोबाइल 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा। वहीं साथ ही चर्चा है कि मौजूदा मॉडल की तरह Tecno Pova 3 में भी 7,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। सामने आए डिजाईन के अनुसार यह टेक्नो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा तथा फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के साईड पैनल पर लगे पावर बटन में दिया जाएगा।
Tecno Pova 2 की स्पेसिफिकेशन्स
भारतीय बाजार में मौजूद टेक्नो पोवा 2 की बात करें तो यह मोबाइल फोन 6.95 इंच की फुलएचडी+ डॉट-इन डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 11 ओएस के साथ ही स्मार्टफोन में मीडियाटेक का ही हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह फोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जो क्रमश: 10,999 रुपए और 12,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किए गए थे।
फोटोग्राफी के लिए Tecno Pova 2 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी शामिल है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ ही गेम स्पेस 2.0, गेम वॉइस चेंजर, सिस्टम टर्बो 2.0 जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह टेक्नो फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 7,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।