7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा Realme 15 Pro, जानें और क्या होगी इस फोन में

रियलमी अपनी नंबर सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी 7,000mAh बैटरी के साथ रियलमी 15 प्रो (Realme 15 Pro) को इसी महीने लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बताते चलें कि यह फोन भारतीय बाजार में 24 जुलाई, 2025 को शाम 7 बजे लॉन्च होगा। कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में रियलमी 15 और 15 प्रो मॉडल्स के साथ नया बेंचमार्क स्थापित करने की तैयारी में है। रियलमी 15 प्रो में 4D कर्व्ड+ डिस्प्ले, 6,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और IP69 रेटिंग जैसे शानदार फीचर्स होंगे।
रियलमी 14 प्रो का सक्सेसर
रियलमी 14 प्रो के सक्सेसर के तौर पर रियलमी 15 प्रो लॉन्च होने जा रहा है। इसमें स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 चिपसेट है, जो बेहतर परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और बेहतरीन ब्राइनटेस वाली डिस्प्ले का वादा करता है। रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट के अनुसार, फोन में 7,000mAh बैटरी है, जो पिछले मॉडल की 6,000mAh+ बैटरी से बड़ी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 22 घंटे यूट्यूब और 113 घंटे स्पॉटिफाई प्लेबैक दे सकती है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग है, जो रियलमी 14 प्रो के 45W से ज्यादा फास्ट है।
Realme 15 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस
रियलमी 15 प्रो में 6.7-इंच 4D कर्व्ड+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें सेंटर पंच-होल कटआउट, 6,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट, 94% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 2,500Hz जीरो-लैग टच रिस्पॉन्स होने की संभावना है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है। इसके साथ, 6,500 निट्स ब्राइटनेस धूप में साफ विज़ुअल्स और 144Hz रिफ्रेश रेट 144fps तक गेमिंग सुनिश्चित करता है, जो वनप्लस नॉर्ड 5 की तरह है।
कंपनी ने 7.69mm पतले डिजाइन में इतनी बड़ी बैटरी देने के लिए सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया है। फोन फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल, वेलवेट ग्रीन और सिल्क पिंक कलर में आ सकता है। कैमरा डिटेल्स लॉन्च के समय सामने आएंगे। अपकमिंग रियलमी फोन में IP69 रेटिंग है, जो इसे पानी और धूल से प्रोटेक्ट करती है। यह फीचर आमतौर पर रग्ड या फ्लैगशिप फोन्स में मिलता है, जो इसे मिड-रेंज फोन्स में खास बनाता है।
कीमत की बात करें, तो यह 25,000 रुपये के आसपास हो सकती है, जो रियलमी 14 प्रो जैसी ही है। फ्लैगशिप-ग्रेड डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ रियलमी 15 प्रो ₹25,000 सेगमेंट में सबसे आकर्षक फोन्स में से एक हो सकता है, खासकर अगर कैमरा परफॉर्मेंस भी शानदार रहा।